फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें | Facebook account delete karne ka tarika

हैलो दोस्तो, आज हम जानेंगे फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें और हमेशा के लिए फ़ेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें, आज इस डिजिटल दुनिया में हर स्मार्टफोन यूजर सोशल ऐप्स का इस्तेमाल करता है जिसमें हर 5 स्मार्टफ़ोन यूजर में से एक ना एक फेसबुक एप इस्तेमाल तो करता ही है,

कुछ यूजर अच्छे कामों के लिए फेसबुक इस्तेमाल करते है और कुछ सिर्फ टाइम पास के लिए, लेकिन किसी कारण अगर आपको फेसबुक आईडी डिएक्टिवेट या हमेशा के लिए मिटाना हो तो फेसबुक पर यह भी सुविधा मिल जाती है लेकिन ज्यादातर यूजर इस ट्रिक या सेटिंग को नहीं जानते।

आज हम आप सभी को वह सेटिंग या ट्रिक बताएंगे जिससे आप आसानी से जान सकेंगे Facebook account kaise deactivate karen और Facebook account delete kaise karte hain, साथ में यह भी जानेंगे की फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट और फेसबुक अकाउंट डिलीट करने दोनों में क्या अंतर है।

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें और हमेशा के लिए डिलीट करें

अपने फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट और डिलीट करने से पहले आप कन्फर्म कर ले की आपको क्या करना है फ़ेसबुक डिएक्टिवेट या फ़ेसबुक डिलीट इन दोनों में बहुत अंतर है जैसे इनके अलग अलग फायदे और नुकसान है तो चलिए सबसे पहले जानते है विस्तार में दोनों में अंतर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फेसबुक अकाउंट डिलीट और फेसबुक आईडी डिएक्टिवेट में अंतर

फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करने पर

  • आपका फेसबुक पूरे फेसबुक डाटा से हट जाता है कोई भी आपके फेसबुक आईडी को सर्च नहीं कर पाएगा, सिवाए आपके फेसबुक फ्रेंड के वह अभी भी अपने फ्रेंडलिस्ट में आपके फेसबुक प्रोफ़ाइल को देख सकेंगे।
  • मनचाहे समय तक फेसबुक आईडी डिएक्टिवेट कर सकते है।
  • दुबारा से अपने फेसबुक आईडी को एक्टिव कर सकते यानी की पूरी तरीके से चला सकेंगे।
  • फेसबुक पर अपलोड हुए फोटो, वीडियो, पोस्ट डिलीट नहीं होते फिर भी जब तक आपने अपने फेसबुक को बंद करा होगा तब तक फेसबुक पर आपके द्वारा अपलोड कोई भी पोस्ट दूसरे को नहीं दिखेगा।
  • Facebook deactivate करने के बाद भी मैसेंजर पर  भेजे गए मेसेज को बाकी सभी पढ़ सकेंगे क्युकी आपके द्वारा भेजे गए मेसेज उनके फेसबुक सर्वर में सेव होता है ना कि आपके।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने पर

  • फेसबुक अकाउंट डिलीट करने पर 30 दिन के बाद आपका फेसबुक आईडी हमेशा के लिए मिट जाता है।
  • एक बार फेसबुक डिलीट करने के बाद आपके पास सिर्फ 30 दिन का समय होता है इस बीच आप फिर से फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर सकते है लेकिन एक बार लॉगिन हो जाने के बाद फेसबुक डिलीट रिक्वेस्ट खारिज हो जाती है और दुबारा से फेसबुक डिलीट का सैटिंग करना होता है।
  • फेसबुक पर अपलोड हुए सभी पोस्ट, फोटो, वीडियो यह तक की फेसबुक लॉक प्रोफाइल भी किसी को नहीं दिखता है ना ही कोई सर्च कर सकता है।
  • दूसरे को भेजे गए messages उनके मैसेंजर पर फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद भी स्टोर होंगे।
  • बस यही कुछ बड़े अंतर है Facebook account band karne और facebook account deactivate karne ka tarika में।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले यह स्टेप फॉलो करें

जब आप एक बार Facebook account band karo या डिलीट का रिक्वेस्ट डालते है उसके 14 दिनों बाद आपका सारा फेसबुक डाटा डिलीट हो जाता है अगर आप चाहते है आपके फोटो वीडियो फेसबुक से डिलीट हो जाये लेकिन फेसबुक अकाउंट का सारा डाटा फ़ोन स्टोरेज में सेव रहे तो यह स्टेप्स फॉलो करे।

स्मार्टफोन पर अपने फेसबुक आईडी के डाटा को डाउनलोड करे

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक अकाउंट को खोले और सेटिंग मेनू को खोले,

Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 2. निचे की और Your Information का सेक्शन दिखेगा जिसमे आपको Download Your Information विकल्प मिलेगा क्लिक करें,

स्टेप 3. Request Copy और Available Copy का ऑप्शन दिखेगा, अब उन विकल्प पर क्लिक करे जिनका बैकअप लेना चाहते हो Message, Post, Pages, Saved Item अगर इन सभी फाइल का बैकअप लेना चाहते है तो सभी पर क्लिक करके टिक करें।

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 4. सबसे निचे आपको Date Range सेलेक्ट करने का मौका मिलेगा, अपने अनुसार किसी भी समय का बैकअप ले सकते या शुरुवात से फेसबुक आईडी का बैकअप ले सकते है,

स्टेप 5. अब Format और Media Quality का ऑप्शन दिखेगा दोनों को सामान्य सेटिंग पर रहने दे, पर निचे Create File पर क्लिक करें,

स्टेप 6. Request Copy के बगल में Available Copies पर क्लिक करे यहाँ आपका फेसबुक का डाटा कॉपी होने लगेंगे (इस दौरान समय लग सकता है निर्भर करता है आपका फेसबुक अकाउंट डाटा कितना बड़ा है)

स्टेप 7. कुछ समय बाद Available Copies पर फेसबुक डाटा को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा डाउनलोड पर क्लिक करे,

स्टेप 8. फेसबुक आईडी का सारा डाटा आपके मोबाइल फ़ोन के स्टोरेज के Zip फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा (ध्यान रहे ब्राउज़र में किसी अन्य फेसबुक अकाउंट लॉगिन ना हो)

स्टेप 9. मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में जाये और इस Zip फॉर्मेट फाइल को एक्सट्रेक्ट करे, नया फोल्डर बन जायेगा अब यहाँ अपने फेसबुक के सारे डाटा को देख सकेंगे।

कंप्यूटर लैपटॉप से अपने फेसबुक डाटा को डाउनलोड करे

कंप्यूटर पर फेसबुक का डाटा डाउनलोड करने का तरीका बिलकुल मोबाइल वाले तरीके के समान है बस कंप्यूटर के ब्राउज़र में सेटिंग थोड़ी अलग है चलिए वह सेटिंग क्या है जाने।

स्टेप 1. अपने कंप्यूटर पर भी ब्राउज़र खोले और फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें,

स्टेप 2. दाहिने तरफ दिए एरो (Arrow) के निशान पर क्लिक करे, और सेटिंग खोले,

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 3. Your Facebook Information के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 4. अब Download Your Information में View पर क्लिक करें,

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 5. Request Copy के विकल्प पर उस समय को चुने जब तक का डाटा डाउनलोड करना चाहते है,

स्टेप 6. और निचे उन विकल्प का चुनाव करे जिनका बैकअप लेना चाहते हो जैसे Message, Post, Pages, या Saved Item इत्यादि,

स्टेप 7. अब Create File पर क्लिक करें और Request Copy के बगल में Available Copies पर क्लिक करे,

Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 8. कुछ समय बाद Available Copies पर फेसबुक डाटा को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा डाउनलोड पर क्लिक करे,

Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 9. फेसबुक आईडी का सारा डाटा कंप्यूटर लैपटॉप के स्टोरेज के Zip फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा (ध्यान रहे ब्राउज़र में किसी अन्य फेसबुक अकाउंट लॉगिन ना हो)

स्टेप 10. Zip फाइल को Extract करके अपने सारे फेसबुक डाटा को देख सकेंगे।

मोबाइल पर 2022 में फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 1. एंड्राइड मोबाइल पर फेसबुक ऐप खोले और फेसबुक सेटिंग मेनू खोले (इसके लिए ऊपर दाहिने तरफ दिए तीन लाइन पर क्लिक करें)

स्टेप 2. अब Account सेक्शन में Personal and Account Information का विकल्प मिलेगा क्लिक करें,

स्टेप 3. सबसे निचे Account Ownership and Control पर क्लिक करें,

स्टेप 4. Deactivation and Deletion पर क्लिक करें, अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Deactivating Account और Delete Account का,

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 5. Deactivating Account को चुने और Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें,

स्टेप 6. फेसबुक आपसे पूछेगा आप क्यों अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहे है किसी भी रीज़न पर क्लिक कर सकते है, और Continue पर क्लिक करें,

स्टेप 7. सबसे निचे आपसे समय पूछा जायेगा आप कब तक फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट रखना चाहते है 1 दिन के लिए 7 दिन के लिए या नहीं चाहते की फेसबुक अपने आप ही अकाउंट रिएक्टिव करे तब Don’t reactive automatically पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें,

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 8. अब आपको दो नए विकल्प मिलेंगे Messenger और Your Notifications का अगर आप फेसबुक डिएक्टिवेट करने के बाद भी फेसबुक मेसेंजर का इस्तेमाल करना चाहते है तब मैसेंजर पर क्लिक करे अन्यथा छोड़ दे,

स्टेप 9. निचे Deactivate My Account पर क्लिक करें, और अपना फेसबुक आईडी पासवर्ड डाले और फिर से Continue पर क्लिक करें,

अब आपका Facebook Account Deactivate हो जायेगा, लेकिन आप जब चाहे तब अपने अकाउंट को दुबारा डीएक्टिवेट कर सकेंगे उसके लिए सिर्फ आपको फिर से अपने फेसबुक आईडी को लॉगिन करना होगा।

मोबाइल पर Facebook account delete kaise kare

हमने यह तो जान लिया Fecebook ID kaise deactivate karte hai अब यह भी जान लेते है की Facebook account kaise delete kare जैसा की मैंने आपको पहले बता चूका है फेसबुक डीएक्टिवेट और फेसबुक डिलीट में अंतर, अगर आप अपने अपने फेसबुक अकाउंट को हमेसा के लिए डिलीट करना चाहते है तो यह स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1. फेसबुक ऐप में सेटिंग मेनू खोले,

स्टेप 2. Account के सेक्शन में Personal and Account information पर क्लिक करें,

स्टेप 3. निचे दिए Account Ownership and Control पर क्लिक करें,

स्टेप 4. Deactivation and Deletion के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 5. दो ऑप्शप मिलेगा Delete Account को सेलेक्ट करके Continue to Account Deletion पर क्लिक करें,

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 6. दुबारा Continue to Account Deletion पर क्लिक करें,

स्टेप 7. Permanently Delete Account का सेक्शन खुलेगा, सबसे निचे दिए Delete Account पर क्लिक करें और फेसबुक पासवर्ड दर्ज करे,

स्टेप 8. पासवर्ड दर्ज करने के बाद फेसबुक द्वारा फिर से पूछा जायेगा क्या सच में आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है अगर हां तो Delete Account पर दुबारा क्लिक करें।

फेसबुक के तरफ से एक और नोटिफिकेशन आता है की अगर 30 दिनों के अंदर आप अपना FB आईडी दुबरा लॉगिन करके डिलीट होने से बचा सकते है अगर आपका मन बदल जाये तो 30 दिनों के भीतर दुबारा फेसबुक लॉगिन कर सकते है।

एक और बात अगर आपने फेसबुक डिलीट करने का रिक्वेस्ट किया है और 30 दिनों के भीतर फेसबुक प्रोफाइल लॉगिन कर लेते है तब आपका फेसबुक आईडी डिलीट नहीं होगा, फेसबुक बंद करना चाहते है तो अब  आपको दुबारा से यह सेटिंग करना होगा।

हमेसा के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको 30 दिनों के अंतराल दुबारा लॉगिन नहीं करना होगा, इन 30 दिनों बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से फेसबुक के सर्वर से डिलीट हो जायेगा और दुबारा लॉगिन करने पर लॉगिन नहीं होगा।

लैपटॉप कंप्यूटर पर Facebook account kaise deactivate kare

लैपटॉप हो या कंप्यूटर, डेक्सटॉप सभी में Facebook account deactivate karne ka tarika एक ही सामान है और यह तरीका मोबाइल के सेटिंग से थोड़ा अलग है तो चलिए जानते है facebook id deactivate kaise karen.

स्टेप 1. सबसे पहले कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउज़र खोले और फेसबुक वेबसाइट खोले,

स्टेप 2. दाहिने तरफ दिए डाउन एरो (Down Arrow) पर क्लिक करके सेटिंग मेनू खोले,

स्टेप 3. सेटिंग मेनू खुलने के बाद निचे तीसरे नंबर पर Your Facebook Information पर क्लिक करें,

स्टेप 4. अब Deactivation and Deletion के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 5. Deactivating Account को चुने और Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें,

Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 6. अब आपको फेसबुक पासवर्ड दर्ज करना होगा और Continue पर क्लिक करें,

Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 7. किसी भी एक कारण पर क्लिक करें, अब फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करने को कहा जायेगा लॉगआउट पर क्लिक करें,

स्टेप 8. अब दिन सेलेक्ट करे की कितने दिनों के लिए फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है,

स्टेप 9. निचे मैसेंजर का ऑप्शन भी दिखे इस पर क्लिक करने पर फेसबुक डीएक्टिवेट होने के बाद भी मैसेज एक्सेस कर सकेंगे,

स्टेप 10. इतना कुछ सेटिंग करने के बाद निचे दिए Deactivate के बटन पर क्लिक करें, दुबारा से Deactivate Now पर क्लिक करें,

अब लैपटॉप, कंप्यूटर से भी आपका Facebook Account Deactivate हो जायेगा, अगर आप फेसबुक डीएक्टिवेट करने के बजाये हमेसा के लिए फेसबुक मिटाना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

लैपटॉप, कंप्यूटर पर Facebook account delete karne ka tarika

स्टेप 1. ब्राउज़र में फेसबुक वेबसाइट खोल कर सेटिंग मेनू खोले,

स्टेप 2. निचे आपको Your Facebook Information का विकल्प मिलेगा क्लिक करें,

स्टेप 3. अब सबसे निचे दिए Deactivation and Deletion के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 4. Delete Account को चुने और Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें,

स्टेप 5. Delete Account बटन पर क्लिक करें, और अपना पासवर्ड दर्ज करें,

स्टेप 6. दुबारा Delete Account बटन पर क्लिक करे।

30 दिन के भीतर आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा, अगर फेसबुक डिलीट रिक्वेस्ट को हटाना चाहते है तो 30 दिन के अंदर कभी भी लॉगिन कर सकते है आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ मेरे द्वारा लिखे गए लेख फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें और Facebook account delete karne ka tarika पढ़ कर अब आप अपना फेसबुक आईडी डिलीट और डीएक्टिवेट कर सकेंगे, अगर अभी भी फेसबुक डीएक्टिवेट या फेसबुक डिलीट करने से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे।

मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी साझा करे, इसी तरह के टिप्स ट्रिक्स, तकनीकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now