कोई भी मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है | मोबाइल को ठंडा कैसे करें?

हेलो दोस्तों, क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब भी आप फ़ोन का इस्तेमाल करते और कुछ समय बाद अपने आप ही फ़ोन बहुत ही ज्यादा गर्म या हैंग होने लगता है तब फ़ोन हीटिंग का सबसे मुख्य कारण यह हो सकता है की आपका मोबाइल फ़ोन पुराना हो चूका हो,

अगर आपके नए फ़ोन में भी फ़ोन हीटिंग की दिक्कत आ रही हो तो सतर्क हो जाये हो सकता यह दिक्कत एक बड़ी समस्या पैदा कर दे, आज हम जानेंगे कोई भी मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है फोन गर्म होने का कारण क्या है और अपने मोबाइल को ठंडा कैसे करें

मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है?

फ़ोन का गर्म होना एक आम बात है कोई भी फ़ोन कुछ देर इस्तेमाल के बाद आटोमेटिक ही गर्म होने लगता है अगर आपका मोबाइल फ़ोन भी 45′ से 48′ तक गर्म होता है तब यह आम बात है लेकिन इससे ऊपर फ़ोन का गर्म होना या बेवजह बिना इस्तेमाल के फ़ोन का गर्म होना एक खतरे की घंटी हो सकती है।

जैसा की हमें पता है सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, कार इत्यादि सभी लम्बे समय तक उपयोग में लाने से गर्म होते है लेकिन यह डिवाइस हमारे हाथो के समपर्क में नहीं होते, वही मोबाइल हमेसा हमारे हाथो के समपर्क में होता है जिससे हम महसूस कर सकते है हमारा फ़ोन गर्म हो रहा है या नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और मोबाइल बाकि सभी उपकरणों से छोटा होने के कारण अपनी गर्मी को आसानी से वातावरण में फैला नहीं पाता जिससे जल्दी मोबाइल का तापमान कम भी नहीं हो पाता, किसी भी डिवाइस कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन के गर्म होने का सबसे मुख्य कारण उसका प्रोसेसर होता है।

इन मोबाइल प्रोसेसर में छोटे छोटे इलेक्ट्रॉन्स होते है, जब भी हम मोबाइल फ़ोन में कार्य कर रहे होते है तब यह इलेक्ट्रान दौड़ने भागने (ट्रेवल करने) लगते है और इस दौरान कोई हैवी कार्य करने पर यह बहुत ही तेजी से दौड़ने लगते है जिसके कारण आपस में टकरा कर गर्मी पैदा करने लगते है और यह डिवाइस छोटा होने के कारण इसके गर्मी को अपने हाथो से महसूस कर लेते है।

मोबाइल फ़ोन हैंग और गर्म होने के बहुत से कारण हो सकते है उनमे से सबसे पहला कारण मैंने आपको पहले भी बता चूका है अगर आपका स्मार्टफोन बहुत ही पुराना हो गया तब यह प्रॉब्लम सामान्य है अक्सर यह देख गया है की कोई भी मोबाइल समय के साथ पुराना होने पर उसमे तरह तरह की दिक्कत जैसे हैंग होना, गर्म होना और फ़ोन का धीमा हो जाना या कभी कभी फ़ोन ब्लास्ट होने के संयोग भी बढ़ जाते है।

मोबाइल फोन गर्म होने का कारण क्या है?

  • ज्यादे समय तक मोबाइल का उपयोग करना,
  • सस्ते फ़ोन मतलब कम प्रोसेसिंग पावर वाले फ़ोन में बड़े बड़े गेम जैसे Apex Legends और Battlegrounds Mobile India जैसे ऑनलाइन गेम डाउनलोड करके खेलना,
  • पुराने मोबाइल फ़ोन का लम्बे समय तक (3 से 4 सालो तक) इस्तेमाल करना,
  • कम प्रोसेसिंग वाले फ़ोन में हैवी एप्प्स को इनस्टॉल करना,स्मार्टफोन में बैटरी सेवर, फ़ोन क्लीनर और मोबाइल ठंडा करने वाला ऐप जैसे अनचाहे एप्प्स का इस्तेमाल करना,
  • अपने स्मार्टफोन में लोकल (डुबलीकेट) बैटरी का इस्तेमाल करना।
  • फ़ोन के स्टोरेज को पूरा भर के रखना,
  • खुली धुप में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करना,
  • लोकल या डुबलीकेट चार्जर के इस्तेमाल से भी मोबाइल का तापमान बढ़ जाता है,
  • मोबाइल फ़ोन को चार्ज में लगाने के दौरान उसका इस्तेमाल करना जैसे कोई एप्प्स या गेम खेलना,
  • चार्ज में लगे रहने के दौरान लम्बे समय तक कॉल पर बात करना,
  • कैमरे का उपयोग ज्यादे समय तक करना अगर हाई Resolution में वीडियो बनाने पर भी मोबाइल का तापमान बढ़ सकता है,
  • फ़ोन के ब्राइटनेस को पूरा फुल करके रखना,
  • कभी कभी मोबाइल कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर भेजती है जिसे हम डाउनलोड तो कर लेते है फिर बाद मे पता लगता है इस सोफ्टवेयर में बग प्रॉब्लम के कारण फ़ोन गर्म हो रहा है कभी भी सॉफ्टवेयर अपडेट करे तो सबसे पहले कुछ समय रुक जाये और जाने की वह सॉफ्टवेयर में कोई बग तो नहीं तभी डाउनलोड करें,
  • अपने स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट आने के बाद भी अपडेट नहीं करना,
  • सबसे बड़ा कारण यह भी है की फ़ोन में कम नेटवर्क होने के बावजूद आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो इससे फ़ोन काफी गर्म हो जाया करता है (कारण – कम नेटवर्क होने पर मोबाइल फ़ोन के एंटीना बैंड और प्रोसेसर ज्यादा पावर का इस्तेमाल करते है नेटवर्क की सिग्नल को ढूंढ़ने या कैच करने में)
  • बेवजह फ़ोन के ब्लूटूथ, wi-fi, और लोकेशन का चालू रहना,
  • 100% चार्ज होने के बाद भी मोबाइल फ़ोन को चार्ज में लगे रहे छोड़ देना,
  • आपने कभी न कभी नोटिस किया होगा जब भी Hotspot को चालू करते है फ़ोन अपने आप ही गर्म होने लगता है, (हॉटस्पॉट चालू होने के कारण)

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें? (phone garam ho jaye to kya kare)

जब भी आपका स्मार्टफोन हद से भी ज्यादा गर्म हो जाये और आपके मन में यह सवाल आये मेरा मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें, तब सबसे पहले अपने फ़ोन के बैक कवर को निकाल कर अलग रख दे, और मोबाइल फ़ोन को बंद कर दे जब आपका मोबाइल पूरी तरह से ठंडा हो जाये तब उसे चालू करे और अगले बार निचे दिए कुछ टिप्स का पालन करें।

उपाय, मोबाइल को ठंडा कैसे करें? – मोबाइल का तापमान कैसे कम करें?

  • Phone Overheating होने पर फ़ोन को ऐरोप्लेन मोड में डाल दे,
  • मोबाइल फ़ोन को धुप में इस्तेमाल करने से बचे,
  • 100% चार्ज हो जाने पर तुरंत फ़ोन को चार्जर से हटा दे,
  • चार्ज होते हुए फ़ोन में कोई भी एप्प्स या गेम न खोले,
  • अगर आपके फ़ोन पर चार्जिंग के दौरान कोई जरुरी कॉल आ जाये तो हमेसा चर्जिंग पिन से हटा कर बात करे,
  • फ़ोन में कम नेटवर्क सिग्नल होने पर इंटरनेट इस्तेमाल न करें,
  • फ़ोन के ब्राइटनेस लेवल को कम रखने की कोशिश करे,
  • फ़ोन के स्टोरेज को हमेसा 20% तक खाली रखे जैसे अगर आप 64GB का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो 10GB तक खली रखे और 32GB स्टोरेज स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तब 6GB तक के स्टोरेज को खली रखे,
  • अगर आपका फ़ोन कम प्रोसेसिंग पावर वाला है तो कोई भी हैवी गेम्स और हैवी एप्प्स डाउनलोड न करे इससे मोबाइल गर्म होने के ज्यादा चांस होते है,
  • अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करते रहे,
  • बेवजह कोई सेटिंग को चालू न रखे जैसे मोबाइल डाटा, ब्लूटूथ, जीपीएस लोकेशन, Wi-Fi और हॉटस्पॉट इन सभी मोबाइल के फीचर का इस्तेमाल ना होने पर हमेसा बंद रखें,
  • हमेशा ओरिजनल कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करे ये भी मोबाइल गर्म होने का सबसे बड़ा कारण है लोग अक्सर पैसे बचाने के लिए डुबलीकेट चार्जर का इस्तेमाल करते है लेकिन यह नहीं देखते की बाद में इसका क्या असर हो सकता है बैटरी की छमता कम हो जाती है और फ़ोन भी गर्म हो जाता है,
  • अगर मोबाइल फ़ोन के बैटरी में कोई दिक्कत आये तो लोकल दुकान के बजाये कंपनी के ऑफिसियल सर्विस सेण्टर में जाये,
  • कम प्रोसेसिंग पावर वाले फ़ोन में हमेशा लाइट एप्प का इस्तेमाल करे जैसे YouTube Go, Instagram Lite, Facebook Lite, Google Go.
  • प्ले स्टोर के आवला कही से भी थर्ड पार्टी ऐप को एंड्राइड फ़ोन पर इनस्टॉल न करे, कुछ थर्ड पार्टी ऐप फ़ोन के प्रोसेसर और बैटरी पावर का बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करके मोबाइल के तापमान को बढ़ा देते है,
  • ज्यादे समय तक कैमरा का उपयोग धुप में ना करें,
  • मोबाइल की चार्जिंग पूरा फूल हो जाने के बाद चार्जिंग पिन से निकल दे,
  • एक साथ बहुत सारे काम जैसे गेम खेलना, डाउनलोड करना और इसी दौरान हॉटस्पॉट को चालू रखने से भी मोबाइल गर्म होता है,
  • फ़ोन क्लीनर ऐप, फोन ठंडा करने का एप्प, एंटीवायरस ऐप इन सभी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल ना ही करे तो अच्छा होगा, यह ऐप्स आपके फ़ोन को क्लीन, कूलिंग कम और मोबाइल में ज्यादा जगह ले लेंगे, और बैकग्राउंड में चलते रहेंगे जिससे आपका स्मार्टफोन की बैटरी और परफॉरमेंस हो जाएगी साथ ही फ़ोन को गर्म करने में और सहायक होंगे,
  • एंड्राइड मोबाइल आज के समय पर इतना समझदार है की वह सारे एंटीवायरस को फ़ोन में आने नहीं देगा, बसर्ते समय के साथ अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहे,
  • अपने मोबाइल को हमेसा खुले जगह में रखे जैसे प्लेन सरफेस टेबल पर, फ़ोन के हीट को बहार निकलने का मौका मिलेगा,
  • कभी भी फ़ोन पर दबाव ना डाले जैसे बहुत ही टाइट जींस या टाइट कपड़ो में ना रखें,

यह भी पढ़े

फ़ोन के सेटिंग में बदलाव करके मोबाइल गर्म होने से रोके

हमने यह तो जान लिया मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है और मोबाइल को ठंडा कैसे करें अब हम कुछ ऎसी सेटिंग के बारे में बतायंगे जिससे आप अपने फ़ोन का परफॉरमेंस भी बढ़ा सकेंगे और फ़ोन भी कम गर्म होगा,

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था फ़ोन में कुछ भी कार्य नहीं करने के बाद भी कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है और फ़ोन के इंटरनेट, बैटरी का इस्तेमाल करते रहते है और बेवजह फ़ोन को गर्म करते रहते है उन्हें बंद करने के लिए यह तरीका अपनाये।

प्ले स्टोर में ऑटो डाउनलोड सेटिंग को बंद करे

स्टेप 1 > फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर को खोले और दाये ऊपर दिए गए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें,

स्टेप 2 > सेटिंग पर क्लिक करे,

स्टेप 3 > Network Preferences पर क्लिक करके Auto-Update Apps पर क्लिक करें,

स्टेप 4 > तीन नए विकल्प मिलेंगे Don’t Auto-Update Apps पर क्लिक करके ऑटोमैटिक डाउनलोड के प्रोसेस को बंद कर सकते है।

Play Store > Profile > Setting > Network Preferences > Auto-Update Apps > Don’t Auto-Update Apps

बैकग्राउंड में चल रहे एप्प्स को बंद करे

इस सेटिंग के बहुत से फायदे तो है जैसे फ़ोन के परफॉरमेंस, बैटरी को तो बड़ा सकते है लेकिन एक नुकसान भी है जैसे व्हाट्सप्प जैसे एप्लीकेशन को बैकग्राउंड से बंद करने पर समय पर कोई भी मैसेज या नोटिफिकेशन नहीं आएगा।

स्टेप 1 > सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग को खोले और निचे या ऊपर दिए Build Number के विकल्प पर लगातार 7 बार क्लिक करे (Developer Option) चालू हो जायेगा,

स्टेप 2 > दुबारा से फ़ोन के सेटिंग में जाये और निचे दिए System पर क्लिक करें,

स्टेप 3 > निचे आपको नया विकल्प मिलेगा Developer Option का, उस पर क्लिक करे, (सीधे सेटिंग मेनू में भी Developer Option सर्च कर सकते है)

स्टेप 4 > सबसे निचे आपको Background Process Limit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,

स्टेप 5 > No Background Processes पर क्लिक करे,

Setting > Build Number > System > Developer Option > Background Process Limit > No Background Processes 

अब आपके फ़ोन में कोई भी एप्प बैकग्राउंड में नहीं चलेगा जिससे आपके फ़ोन में हीटिंग समस्या थोड़ी कम देखने को मिलेगी, और इन सभी सेटिंग को फॉलो करके फ़ोन के हैंग होने और गर्म होने के प्रॉब्लम को दूर कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न -मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?

उत्तर – मोबाइल का कवर निकाल कर कुछ देर के लिए बंद कर दे।

प्रश्न – फोन को ठंडा कैसे करें?

उत्तर – फ़ोन को ठंडा करने का सबसे बेहतर उपाए फ़ोन को बंद करे कुछ समय के लिए।

प्रश्न – मेरे फोन का तापमान कितना है?

उत्तर – फ़ोन का तापमान पता करने के लिए हीटिंग टूल (इंफ्रारेड थर्मामीटर) का इस्तेमाल करें।

प्रश्न – फोन गर्म होने का कारण क्या है?

उत्तर – मोबाइल फ़ोन के गर्म होने का सबसे बड़ा कारण हैवी ऐप्स और गेम्स को चलाना और फ़ोन का बहुत पुराना हो जाना।

प्रश्न – मोबाइल का तापमान कैसे कम करें?

उत्तर – मोबाइल का तापमान कम करने के लिए ब्लूटूथ, Wi-Fi, जीपीएस लोकेशन और हॉटस्पॉट बंद कर दे।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गए लेख मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है, मोबाइल को ठंडा कैसे करें? पढ़ कर अब आसानी से अपने फ़ोन को गर्म होने से बचा सकेंगे, अगर अभी भी फ़ोन ओवरहीटिंग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

मेरा यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करे, इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स, टेक्नोलॉजी जानकारी, पाने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे, और सबसे पहले टेक्नोलॉजी खबर जानने के लिए हमें हमारे सोशल हैंडल पर भी फॉलो करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now