फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें | फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे?

हेलो दोस्तों, इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के अनेक फायदे है और इसी के साथ कुछ कमी भी जैसे इस आज हम 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे और हैकर्स अभी से ही अपने जाल बिछाये हुआ है कुछ ही दिनों में 5G नेटवर्क भी भारत में उपलब्ध हो जायेगा जिससे यह कहा जा रहा 5G कनेक्टिविटी के कारण हैकर्स को और आसानी होगी,

लेकिन आज हम सिर्फ फेसबुक हैक के बारे में बात करेंगे की फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे, कैसे हैक होने से बचे और फेसबुक अकाउंट हैक होने पर रिकवर कैसे करें,

2023 में फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करें?

Facebook account hack hone par kya kare अगर आपका Facebook अकाउंट हैक हो जाता है तो सबसे पहले ये करें या जरा भी संका लगे की आपका फेसबुक अकॉउंट हैक हो गया है

या कोई और चला रहा है तब तुरंत ही अपने मोबाइल फ़ोन से फेसबुक आईडी का पॉसवर्ड बदल दे, और फेसबुक ऐप से ही पता करें की आपका फेसबुक किस डिवाइस और किस लोकेशन में खोला गया है पासवर्ड बदलने के लिए यह स्टेप फॉलो करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदले

स्टेप 1. सबसे पहले फेसबुक ऐप खोल ले या ब्राउज़र में फेसबुक खोल ले,

स्टेप 2. ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तीन लाइन के बटन को क्लिक करें,

स्टेप 3. निचे सेटिंग & प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें,

स्टेप 4. पासवर्ड & सिक्योरिटी का नया  विकल्प दिखेगा क्लिक करे,

स्टेप 5. निचे दिए गए विकल्प Change Password पर क्लिक करे,

स्टेप 6. अब आपको अपना Current Password के ऑप्शन में वह पासवर्ड डालना होगा जो फ़िलहाल में अभी आपका पासवर्ड है,

फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे?

स्टेप 7. अब निचे दिए New Password और Re-Type New Password दोनों ऑप्शन में एक ही पासवर्ड डालना होगा लेकिन थोड़ा जटिल पासवर्ड डाले ताकि हैकर्स आसानी से आपके पासवर्ड को क्रैक न कर सके,

स्टेप 8. पासवर्ड डालने के बाद Update Password पर क्लिक करे आपका नया पासवर्ड जनरेट हो जायेगा, यानि की जब भी अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिंग करेंगे तब आपको यह नया पासवर्ड डालना होगा।

Facebook > Three Line > Setting & Privacy > Password & Security > Change Password > New Password > Update Password

किस डिवाइस और जगह से आपका फेसबुक लॉगिन हुआ है जाने

फेसबुक द्वारा एक विकल्प दिया गया है जिसके मदद से हम देख सकते है की हमारा फेसबुक आई डी कोन-कोन से डिवाइस में लॉगिन है जैसे किस स्मार्टफोन से या  विंडोस से और कहा से लॉगिन हुआ है जगह की जानकारी भी देख सकते है इसके द्वारा हम आसानी से फेसबुक हैक पता कर सकते है,

अगर सभी स्मार्टफोन के लिस्ट में कोई अलग स्मार्टफोन या अलग जगह की लोकेशन दिख रही हो तो समझ जाये आपका अकाउंट किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है या कोई अन्य आपके फेसबुक अकाउंट को चला रहा है अपना फेसबुक हैक कैसे करे जानने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1. अपना फेसबुक अकाउंट खोले,

स्टेप 2. दाहिने ऊपर दिए गए तीन लाइन के बटन पर क्लिक करे,

स्टेप 3. निचे Setting & Privacy के विकल्प पर क्लिक करें,

स्टेप 4. अब आपको एक नया विकल्प दिखेगा Password & Security का उस पर क्लिक करे,

स्टेप 5. अब Where You’re Logged In का विकल्प दिखेगा, बगल में दिए See All पर क्लिक करे,

स्टेप 6. आपके सामने उन सारे डिवाइस के नाम आ जायेगे जिनमे आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन है और लोकेशन की भी जानकारी दिख जाएगी,

Facebook > Three Line > Setting & Privacy > Password & Security > Where You’re Logged In > See All 

सभी डिवाइस स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप से अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करे

स्टेप 1. ऊपर दिए गए स्टेप के मदद से Where You’re Logged In के विकल्प पर जाये,

स्टेप 2. बगल में दिए See All पर क्लिक करे सभी Facebook Logged In डिवाइस की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन है,

स्टेप 3. जिस डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट करना चाहते है उस डिवाइस के दाहिने तरफ दिए तीन बिंदु पर क्लिक करे, वह कंप्यूटर लैपटॉप, एंड्राइड मोबाइल, iPhone और टेब भी हो सकता है,

स्टेप 4. डिवाइस का लॉगिन जानकारी आ जाएगा और निचे लॉगआउट का ऑप्शन भी आ जायेगा, लॉगआउट पर क्लिक करके उस डिवाइस से अपने फेसबुक प्रोफाइल अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है,

स्टेप 5. चाहे तो सभी डिवाइस से एक बार में ही फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है इसके लिए सबसे निचे दिए गए विकल्प Logout For All Sessions पर क्लिक करे,

Where You’re Logged In > See All > Devices List > Three Dot > LogOut > LogOut For All Session

फेसबुक हैक कैसे पता करें/ जाने आपका फेसबुक हैक हुआ है या नहीं

फेसबुक हैक पता करने का एक तरीका मैंने आपको पलहे ही बता दिया है Where You’re Logged In के विकल्प पर जाकर देख सकते है किस डिवाइस और लोकेशन से आपका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है,

दूसरा तरीके में अगर आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा और पासवर्ड गलत बता रहा है इसका मतलब किसी ने फेसबुक हैक करके आपके पासवर्ड को बदल दिया है,

तीसरा तरीका यह भी है की अगर आपके फेसबुक अकाउंट से कोई गलत पोस्ट, फोटो, वीडियो शेयर हो रही हो जिसे आपने अपलोड नहीं किया तब भी समझ सकते है की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे यह सवाल आपके मन में सकता है तब ऊपर दिए सारे स्टेप्स को फॉलो करे।

फेसबुक अकाउंट हैक रिकवर करें/फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें

हमने यह तो जान लिया फेसबुक हैक कैसे पता करे और फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे लेकिन सबसे मुख्य बात यह भी जान लेते है की फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने के बाद रिकवर कैसे करे या हैक फब अकाउंट को रिकवर कैसे करे।

फेसबुक पासवर्ड बदल कर फेसबुक हैक्ड अकाउंट रिकवर करें

अगर हैकर द्वारा बस फेसबुक हैक किया गया हो और पासवर्ड न बदला गया हो तब आप पासवर्ड बदल कर और  Where You’re Logged In के लिस्ट(ऊपर के स्टेप फॉलो करे) से हैकर डिवाइस को लॉगआउट करके फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर कर सकेंगे।

हैकर ने पासवर्ड बदल दिया हो तब ऐसे करे फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर

अगर हैकर ने आपके अकाउंट का पासवर्ड ही बदल दिया हो तब इस दूसरे तरीके से फेसबुक अकाउंट हैक रिकवर कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में फेसबुक लॉगिन का पेज खोल ले,

स्टेप 2. लॉगिन के निचे Forgotten Password पर क्लिक करे,

स्टेप 3. आपसे Email या Phone Number सबमिट करने को कहा जायेगा सबमिट करे,

स्टेप 4. सर्च करने पर आपका फेसबुक प्रोफाइल दिख जायेगा और उस ईमेल आई डी और फ़ोन नंबर पर 6 अंक का एक कोड बेजा जायेगा,

फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें

स्टेप 5. उस कोड को सबमिट करें,

स्टेप 6. अब नया पासवर्ड सेट करने को कहा जायेगा, सेट करे,

स्टेप 7. अब एक और बार पूछा जायेगा आप अपना फेसबुक अकाउंट पिछले सभी डिवाइस में लॉगिन रखना चाहते है या नहीं “Logout Of  All Device” पर टिक करके Continue पर क्लिक करें Facebook Account रिकवर हो जायेगा,

Facebook Login > Forgotten Password > Email/Phone No. > Submit OTP > Logout Of All Device 

हैकर ने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी बदल दिया हो तब ऐसे फेसबुक अकाउंट हैक रिकवर करें ( Facebook Account Hacked And Password Changed)

आपके मन में कभी न कभी यह सवाल आया होगा की बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले इस तीसरे तरीके से आप बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट खोल सकते है इस तरीके का इस्तेमाल आप तब कर सकते है,

जब हैकर ने आपके फेसबुक प्रोफाइल अकाउंट के आई डी और पासवर्ड को बदल दिया हो और साथ ही फेसबुक पर सबमिट किये गए फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी हो भी बदल दिया हो, फिर भी अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर सकते है आगे के स्टेप्स फॉलो करे,

स्टेप 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र से सभी  फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर दे,

स्टेप 2. ब्राउज़र में यह लिंक https://www.facebook.com/hacked/ सर्च करे, आपके सामने Report compromised account का नया पेज खुल जायेगा,

स्टेप 3. My Account Is Compromised के विकल्प पर क्लिक करें,

फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें

स्टेप 4. अपना फेसबुक अकाउंट ईमेल आई डी या फ़ोन नंबर सबमिट करके सर्च करे, आपका फेसबुक प्रोफाइल सामने आ जायेगा,

स्टेप 5. This Is My Account पर क्लिक करें,

स्टेप 6. अपने फेसबुक आई डी के पुराने या नए पासवर्ड को सबमिट करें,

स्टेप 7. You’ve entered an old password का नया पेज खुलेगा, Secure My Account पर क्लिक करें,

स्टेप 8. Reset Your Password का विकल्प सामने आ जायेगा जिसमे आपके सारे फ़ोन नंबर (हैकर का भी मोबाइल नंबर)  ईमेल आई डी दिखाई देंगे, जो नंबर आपके पास मौजूद हो उस पर टिक करके Continue पर क्लिक करें, (ध्यान रहे हैकर के मोबाइल नंबर को टिक न करे)

फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें

स्टेप 9. नया पासवर्ड डालने को कहा जायेगा, New Password सबमिट करें और Continue पर क्लिक करें,

अब आपका फेसबुक अकाउंट रिकवर हो जायेगा लेकिन अभी भी  हैकर चाहे तो आपके फेसबुक अकाउंट हैक चला सकता है फेसबुक रिकवर करने के बाद सबसे पहले हैकर के मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी को हटाए।

हैकर का मोबाइल नंबंर और ईमेल आई डी अपने फेसबुक अकाउंट से हटाए

स्टेप 1. फेसबुक ऐप खोल कर Setting & Privacy के विकल्प पर जाये,

स्टेप 2. निचे दिए Audience And Visibility पर दिए ऑप्शन Profile Information पर क्लिक करें,

स्टेप 3. निचे दिए Contect Info पर Edit पर क्लिक करे,

स्टेप 4. Manage Contact Info पर क्लिक करे,

स्टेप 5. अब निचे दिए Unknown मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर क्लिक करे,

स्टेप 6. आपके सामने नंबर मिटाने का विकल्प आ जायेगा, Remove पर क्लिक करें।

फेसबुक अकाउंट हैक होने से बचाये

फेसबुक अकाउंट हैक होने का मुख्य कारण होता है पासवर्ड को बहुत ही सरल रखना जैसे अपना नाम, फ़ोन नंबर, 12345678, Password इस तरीके के सभी पासवर्ड कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है सबसे पहले अपने पासवर्ड को बदले जो की बहुत कठीन हो जैसे rJsA@567** , RajK99&kkK इस तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

फेसबुक में अपने फ़ोन नंबर को हमेसा Only Me पर रखें इससे कोई भी दूसरा व्यक्ति आपका मोबाइल नंबर नहीं देख सकेगा और समय समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहे फेसबुक हैक होने का चांस कम रहेंगे,

सबसे मुख्य बात यह की आप जब भी नया फेसबुक अकाउंट बनाये तो अपने Facebook ऐप पर Two Step Verification के विकल्प को हमेसा चालू करके रखें, इससे होगा यह की जब भी कोई आपका फेसबुक लॉगिन करने का कोशिश करेगा आपके स्मार्टफोन पर एक नोटिफिकेशन आ जायेगा, ऐसे करे चालू Two Step Verification.

स्टेप 1. फेसबुक सेटिंग खोले,

स्टेप 2. ऊपर दिए Password & Security पर क्लिक करें,

स्टेप 3. Use Two-Factor Authentication पर क्लिक करें,

स्टेप 4. तीन विकल्प आ जायेंगे Authentication App, Text Message और Security Key का, Text Message को टिक करके Continue पर क्लिक करें,

फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे?

स्टेप 5. फ़ोन नंबर सबमिट करे जो नंबर चालू और हमेसा आपके पास रहे, Continue पर क्लिक करें,

स्टेप 6. उस नंबर पर 6 अंक का OTP नंबर आएगा उसे सबमिट करे (Enter Code), और क्लिक करें,

स्टेप 7. ओके सामने Done का विकल्प आएगा Done पर क्लिक करें,

Facebook Setting > Password & Security > Use Two-Factor Authentication > Text Message > Enter Phone Number > Enter Code > Done 

अब कभी भी कोई भी व्यक्ति या हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को खोल नहीं सकेगा क्युकी हैकर को 6 अंक का OTP भी डालना होगा जो सिर्फ आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – फेसबुक हैक कैसे पता करे?

उत्तर – फेसबुक अकाउंट हैक पता करने का सबसे आसान तरीका अपने फेसबुक प्रोफइल में हो रहे गतिविधियों को देखे या एक्टिविटी लोग देखें, अगर फेसबुक में हो रहे गतिविधि आपने नहीं किया तो समझ जाइये की फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

प्रश्न – बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले?

उत्तर – बिना पासवर्ड के फेसबुक खोलने के लिए अपने नंबर का इस्तेमाल करे, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज भेजा जायेगा जिससे फेसबुक बिना पासवर्ड के खोल सकेंगे।

प्रश्न – फेसबुक अकाउंट कैसे देखें?

उत्तर – किसी का भी फेसबुक अकाउंट देखने के लिए फेसबुक ऐप या वेबसाइट में ऊपर दिए गए सर्च पर नाम लिख कर डुंडे और देखे।

प्रश्न – फेसबुक का लॉक कैसे तोड़े?

उत्तर – फेसबुक का लॉक तोड़ने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करें।

प्रश्न – फेसबुक का पासवर्ड कैसे तोड़ा जाता है?

उत्तर – फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड तोड़ने के लिए Forgot पासवर्ड पर क्लिक कर मोबाइल नंबर का उपयोग करें।

प्रश्न – फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे?

उत्तर –  फेसबुक पासवर्ड पता करने के लिए गूगल क्रोम पर जाये और पासवर्ड सेटिंग पर जाये आपको सभी पासवर्ड दिख जायेंगे।

यह भी पढ़े

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा बताये गए जानकारी फेसबुक अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे और फेसबुक हैक अकाउंट रिकवर करें पढ़ कर आपको फेसबुक हैकिंग से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी अब आप अपने हैक हुए फेसबुक अकाउंट को आसानी से रिकवर कर पाएंगे,

मेरी यह जानकारी अगर आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे, इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और हमारे सोशल हैंडल पेज को भी फॉलो करे, आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now