20000mAh वाला सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है? जाने

पावर बैंक आज के समय में सबसे जरुरी गैजेट बन गया है क्योकि फ़ोन एक ऐसी चीज है जिसके बंद होने पर लोगो के बहुत से काम रुक जाते है जैसे कोई जरूरी कॉल करना हो या कोई ऑनलाइन मीटिंग करना हो, बच्चो के ऑनलाइन क्लास इस दौरान अगर फ़ोन बंद हो जाये और लाइट भी न हो तब पावर बैंक हमारे बहुत काम आ सकता है,

पावर बैंक का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग सफर, घूमने फिरने के दौरान किया करते है क्योकि हर जगह लाइट उपलब्ध नहीं होती, लेकिन इस पावर बैंक के इस्तेमाल से कही भी अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज कर सकते है यहा तक की आप चाहे हो अपने ब्लूटूथ इयरफोन, स्पीकर, स्मार्ट वाच इन्हे भी पावर बैंक के मदद से चार्ज कर सकते है,

लेकिन आज के समय पर एक अच्छा पावर बैंक लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है, आज बाजार में सैकड़ो के संख्या में पावर बैंक उपलब्ध है जिससे लोग यह तय नहीं कर पाते की सबसे अच्छा पावर बैंक किस कंपनी का है और कौन सा है लेकिन अब चिंता न करे हम आपको बताएँगे 20000mAh वाला 5 सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है?

20000mAh वाला सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है?

1. MI Power Bank 3i 20000mAh

अगर बात करे सबसे अच्छा पावर बैंक किस कंपनी का है, तब यह कहा जा सकता है Mi कंपनी पावर बैंक बनाने में काफी अच्छी है क्योंकि यह कंपनी वर्षो से पावर बैंक बनाते आ रही है और अभी तक इनके पावर बैंक में कोई भी बड़ी दिक्कत देखने को नहीं मिली है हमारे इस लिस्ट में Mi कंपनी के ही दो पावर बैंक मौजूद है जो की काफी अच्छे और इन सभी पावर बैंक की उपभोक्ता रेटिंग/रिव्यु भी काफी अच्छी है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mi Power Bank 3i 20000mAh के विशेषताएँ

  • Mi कंपनी के तरफ से आने वाला यह पावर बैंक 20000mAh के साथ आता है,
  • इस पावर बैंक की सबसे अच्छी बात यह है की यह पूरी तरह से भारत में ही बनी है,
  • 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है यानि की अगर आपका एंड्राइड या कोई भी मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तब इसकी मदद से फ़ोन को तेजी से चार्ज कर सकेंगे,
  • कुल 4 पोर्ट देखने को मिलते है एक माइक्रो USB, एक Type-C और 2 नार्मल USB,
  • माइक्रो USB और टाइप-C पोर्ट के मदद से पावर बैंक को चार्ज कर सकते है,
  • 2 नार्मल USB और Type-C के मदद से किसी भी स्मार्ट गैजेट्स को चार्ज कर सकते है,
  • पावर बैंक में 4 LED इंडीकेटर भी दिए गए जो यह बताता है की पावर अभी कितना चार्ज या डिस्चार्ज है,
  • पावर बैंक में एक पावर बटन भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल पावर बैंक को चालू करने के साथ इस पावर बटन को 2 बार दबा कर Low Power मोड में भी डाल सकते है इससे आप अपने Low Power डिवाइस जैसे स्मार्ट बैंड, वायरलेस ईरफ़ोन वगेरा को चार्ज कर सकते है,
  • Mi Power Bank 3i एडवांस 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है जिससे करंट और वोल्टेज का ज्यादा हो जाना जैसी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी,
  • इस 20000mAh के पावर बैंक से 4000mAh के स्मार्टफोन को साढ़े तीन बार चार्ज कर सकते है,
  • यह पावर बैंक सिर्फ काले रंग में आता जिसे Sandstone Black कलर कहा जाता है,
  • कंपनी के द्वारा Mi Power Bank 3i में 6 महीने का वार्रन्टी भी मिल जाता है।

पावर बैंक की कीमत – 1699 रुपए यहाँ से खरीदे

2. Redmi 20000mAh Li-Polymer Power Bank

रेडमी कंपनी भी Mi कंपनी का ही सब ब्रांड है, यह पावर बैंक 20,000 एमएएच का लिथियम पाॅलिमर बैटरी से बना हुआ है और यह पूरी तरीके से भारत में ही बनाया गया है।

Redmi Power Bank के विशेषताएँ 

  • यह पावर बैंक 20000 एमएएच का बैटरी सपोर्ट के साथ आता है यानि इस पावर बैंक द्वारा भी 4000mAh के बैटरी को साढ़े 3 बार चार्ज कर सकेंगे ,
  • रेडमी के इस पावर बैंक में भी कुल 4 पोर्ट दिए गए है, एक माइक्रो USB, एक Type-C, और 2 नार्मल USB,
  • माइक्रो USB द्वारा सिर्फ पावर बैंक को चार्ज कर पाएंगे और बाकि के दो नार्मल USB पोर्ट, Type-C के मदद से दूसरे गैजेट्स को भी चार्ज कर सकेंगे,
  • 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है,
  • Redmi 20000mAh Li-Polymer Power Bank को 18W के अडाप्टर से चार्ज करेंगे तब यह लगभग 7 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा लेकिन 10W के अडाप्टर से चार्ज करने पर फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लग जायेगा,
  • पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है,
  • यह पावर बैंक भी एडवांस 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है जिससे शार्ट सर्किट, ओवर करंट और वोल्टेज का ज्यादा हो जाना जैसी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगा,
  • रेडमी पावर बैंक दो कलर में देखने को मिलते है सफ़ेद और काला,
  • Smart Low Power Mode का भी फीचर देखने को मिल जाता है,

पावर बैंक प्राइस 1499 रुपए यहाँ से ख़रीदे

3. URBN 20000mAh Power Bank

URBN Power Bank के विशेषताएँ 

  • कंपनी क्लेम करती यह प्रोडक्ट पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है,
  • 18W के फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है,
  • कुल चार पोर्ट दिए गए है माइक्रो USB द्वारा पावर बैंक को चार्ज करने के लिए,
  • और बाकि के तीन पोर्ट नार्मल USB और टाइप-C पोर्ट से अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते है,
  • URBN के इस मोबाइल स्पीड पावर बैंक को 18W के अडाप्टर से चार्ज करने पर यह फूल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है,
  • और इसे 2 एम्पियर 5 वाल्ट के चार्जर से चार्ज करने पर 10 से 12 घंटे का समय लेता है फूल चार्ज होने में,
  • URBN 20000mAh पावर बैंक दो कलर में मिलता है ब्लैक और वाइट,
  • इसमें हमें 1 साल की वार्रन्टी भी देखने को मिल जाती है।

पावर बैंक प्राइस – 1099 रुपए यहाँ से ख़रीदे

यह भी पढ़े

4. Ambrane 20000mAh Power Bank

Amabrane Power Bank के विशेषताएं

  • Ambrane के इस मोबाइल पावर बैंक में लिथियम पॉलिमर 20000 एमएएच बैटरी देखने को मिलती है,
  • 9 लेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है जिससे ओवर हीट, ओवर वोल्टेज की दिक्कत देखने को नहीं मिलती है,
  • यह पावर बैंक BIS सर्टिफाइड है,
  • पावर बैंक को चार्ज करने के लिए एक माइक्रो USB पोर्ट और Type-C पोर्ट भी दिया गया है,
  • अपने किसी भी डिवाइस को Type-C और नार्मल USB से चार्ज कर सकते है मतलब इसमें कुल 3 पोर्ट देखने को मिलता है,
  • Amabrane पावर बैंक 2 कलर में मिलते है Midnight Green और Black,
  • इस 20000 एम ए एच के पावर बैंक से 3000mAh के स्मार्टफोन को 5 बार और 6000mAh के मोबाइल को 2 बार से ज्यादा चार्ज कर सकते है,
  • यह पावर बैंक भी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

कितम – 1299 यहाँ से ख़रीदे

ध्यान दें – इन सभी पावर बैंक्स की कीमत समय के अनुसार हमेसा बदलती रहती है।

5. Pebble Ace+ Max 20000mAh Power Bank

Pebble Power Bank के विशेषताएँ 

  • Pebble का पावर बैंक भारत का बना हुआ प्रोडक्ट है, इसे बाकियो से सबसे छोटा पावर बैंक भी कह सकते है,
  • 12W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है,
  • इस पावर बैंक की खास बात यह है की पावर बैंक में अटैच 3 in 1 केबल देखने को मिलता है माइक्रो USB, Type-C और lightning cable जिसके मदद से iPhone भी चार्ज कर सकते है,
  • यह सबसे छोटा पावर बैंक दो कलर में मिलते है ब्लैक और वाइट,
  • 10 Way Circuit प्रोटेक्शन के साथ आता है,
  • 6 महीने रिप्लेसमेंट गार्रेंटी के साथ आता है,
  • कुल तीन पोर्ट देखने को मिलते है एक माइक्रो USB, Type-C, और नार्मल USB .

कीमत – 1750 रुपए यहाँ से ख़रीदे 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक कितने का है?

उत्तर – मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक 1000 से 2000 रुपये में मिल जाते है।

प्रश्न – ओरिजिनल पावर बैंक कितने का आता है?

उत्तर – ओरिजिनल पावर बैंक 1000 से 2000 रुपये में मिल जाते है।

प्रश्न – पावर बैंक में कौन सा बैटरी लगता है?

उत्तर – सभी पावर बैंक में लगभग लिथियम आयन बैटरी लगे होते है।

प्रश्न – पावर बैंक कैसे चार्ज होता है?

उत्तर – पावर बैंक को मोबाइल के चार्जर से ही चार्ज कर सकते है।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा बताये गए पोस्ट 20000mAh वाला सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है? जानकर पावर बैंक के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी अब आप अपने लिए बेस्ट पावर बैंक का चुनाव आसानी से कर पाएंगे, अगर आपके मन में अभी भी पावर बैंक से संबधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है,

मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें, इसी तरह के तकनिकी जानकारी, टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी खबर जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi और हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now