5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है जाने?

वीडियो एडिटिंग ऐप एक ऐसा टूल है जिसके मदद से साधारण से वीडियो को Professional लुक दे सकते है, आज के इस समय पर हर कोई चाहता है जब वे अपने फोटो वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब वीडियो, या कही भी शेयर करे तो सामने वाले को अट्रेक्टिव और पसंद आये लोगो का ज्यादा से ज्यादा Engagement उस वीडियो पर आये।

इसके लिए जरुरी है अपने वीडियो को अच्छे से एडिट करना जब हम कोई भी वीडियो मोबाइल से शूट करते है तब शायद वीडियो उतना परफेक्ट न लगे लेकिन इन सभी अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप के मदद से वीडियो में तरह तरह के फ़िल्टर, टेक्स्ट, अगल से कोई भी फोटो या स्टीकर को लगा सकेंगे।

साथ ही वीडियो के पार्ट को अलग अलग हिस्सों में काट कर ठीक से सेट भी कर सकेंगे, तो चलिए जानते है 2023 के 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है?

5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप

इन सभी वीडियो एडिट करने वाले ऐप से यूट्यूब वीडियो एडिट, इंस्टाग्रम वीडियो एडिट, इंस्टाग्राम रील वीडियो एडिट, फेसबुक वीडियो एडिट और भी लॉन्ग या शार्ट वीडियो प्लेटफार्म के वीडियो को आसानी से एडिट करके शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज सैकड़ो की संख्या में एंड्राइड और IOS के लिए वीडियो एडिट करने वाला ऐप मिल जायेगा लेकिन आज जिस वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में बात करेंगे वो सभी काम आसानी से कर सकते है और बाकियो से और भी ज्यादा एडवांस होंगे तो चलिए जाने उन video banane wala apps के बारे में।

#1 Kine Master Video Editing App

Kine Master यह एक ऐसा Video banane ka app ऐप है जो आलराउंडर है यानि की सभी Best Video Editing App में जो जो फीचर हुआ करते है वह सारा फीचर काईन मास्टर एडिटिंग ऐप में है।

यह ऐप फ्री तो है लेकिंग कुछ एडवांस टूल फीचर और Kine Master का वॉटरमार्क हटाने के लिए इसका Paid मेम्बरशिप भी ले सकते है मेरी राय में इसका फ्री वर्शन भी काफी अच्छा है।

Kine Master के फीचर्स

  • काईन मास्टर का इस्तेमाल करके वीडियो के किसी भी अनावश्यक हिस्से को काट कर मिटा सकते है या चाहे तो कटे हुए पार्ट को वीडियो के कही भी टाइम फ्रेम पर लगा सकते है,
  • वीडियो पर Overlay कर सकते है यानि की वीडियो के ऊपर कोई भी एलिमेंट जैसे स्टीकर, फोटो, या वीडियो के ऊपर वीडियो लगा सकते है और उन्हें अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते है,
  •  वीडियो के साथ अपना मनपसंद गाना भी चला सकते है और इस Youtube Video Editing App से फ्री म्यूजिक भी अपने वीडियो में लगा सकते है जो की बिलकुल कॉपी राइट फ्री म्यूजिक है,
  • तरह तरह के एनीमेशन इफ़ेक्ट, स्टीकर, और 3D Transition लगा सकते है,
  • वीडियो के ऊपर टेक्स्ट लगा सकते है उनके एनीमेशन, शैडो स्टाइल, ओपेसिटी को अपने इच्छा अनुसार बदल सकते है,
  • वीडियो एडिट पूरा हो जाने बाद वीडियो को 360p, 480p, SD 540p, HD 720p, FHD 1080p यहाँ तक की QHD 1440p रेसोलुशन पर भी फ़ोन पर सेव कर सकते है और वीडियो के साइज MB को भी कम या ज्यादा कर सकते है।
  • Chroma Key फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो के बैकग्राउंड को पूरी तरह से बदल सकते है।

Kine Master Download इस ऐप को एंड्राइड यूजर और IOS यूजर दोनों ही प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या डायरेक्ट Kine Master Download पर क्लिक करे।

#2 Adobe Premiere Rush Video Editing App

Adobe का नाम तो सबने सुना होगा यह कंप्यूटर, लैपटॉप, मैक बुक डिवाइस के लिए फोटो और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने में बहुत ही फेमस है एंड्राइड और IOS में इसके फेमस ऐप Adobe Lightroom, Adobe Photoshop Express मौजूद है।

बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है

अब Adobe का वीडियो एडिटर ऐप Adobe Premiere Rush आ चुका है जिसका इंटरफ़ेस साधारण सा है लेकिन वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने में काफी अच्छा है और सबसे अच्छी बात यह बिलकुल फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है कोई भी वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलता।

एडोबी प्रीमियर रश के फीचर्स

  • एडोबी के इस वीडियो एडिटर ऐप पर एक क्लिक में ही फोटो की तरह वीडियो में भी फ़िल्टर लगा सकते है,
  •  इस ऐप की खास बात यह भी है की अगर आप विंडोस में इस सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो एडिट करते है और उसी ID से फ़ोन पर लॉगिन करते है तब उस वीडियो को फ़ोन पर भी एडिट कर पाएंगे,
  • वीडियो के किसी भी हिस्से के स्पीड को कम या ज़्यादा कर सकते है,
  • वीडियो बनाने के बाद खुद का Voice Over भी कर सकते है,
  •  Different टाइप के ग्राफ़िक्स मिल जाते जिन्हे वीडियो में लगा सकते है,
  • तरह तरह के इफ़ेक्ट मिल जाते है जिसे अपने वीडियो में इस्तेमाल करके और भी प्रोफेशनल लुक दे सकते है,
  • इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल सा है,
  • अगर किसी वीडियो में लाइट की कमी या Brigthness ज्यादा हो तो प्रेमियर रश के मदद से पुरे वीडियो या किसी भी पार्ट के Light, Brightness, Saturation, Shadow, Highlight को कम या ज्यादा कर सकते है,

Adobe Premiere Rush Download एडोबी के इस Video Editing App For Android और IOS दोनों पर ली Adobe Premiere Rush सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

#3 PowerDirector Video Editing App

यह ऐप भी अपने बेहतरीन वीडियो एडिटिंग के लिए मशहूर है यह भी बिलकुल Kine Master वीडियो एडिटिंग ऐप की तरह है लेकिंन इसमें थोड़े अलग इफ़ेक्ट, Transition देखने को मिल जाता है Kine Master की तरह ही वीडियो में वॉटरमार्क को हटाने के लिए इसका Paid मेम्बरशिप लेना पड़ता है।

पावर डायरेक्टर के फीचर्स

  • वीडियो को कट, कॉपी, पेस्ट कर सकते है यानि की वीडियो को कट करके उसे वीडियो के दूसरे टाइम पर लगा सकते है,
  •  स्टाइलिश टेक्स्ट ऐड कर सकते है और उसके कलर, Opecity को कम ज्यादा करके एनीमेशन भी लगा सकते है,
  • वीडियो के टाइम लाइन को बदल कर चाहे तो रिवर्स भी प्ले कर सकते है,
  • वीडियो के स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते है,
  • अलग अलग ट्रांजीशन, इफ़ेक्ट, स्टीकर, फोटो, वीडियो लगा सकते है और उनके एनीमेशन स्टाइल को भी बदल सकते है,
  • वीडियो के किसी भी भाग को बड़ा या छोटा कर सकते है,
  • वीडियो के बैकग्राउंड को बदल सकते है या पूरी तरह से रिमूव भी कर सकेंगे,
  • वीडियो एडिट हो जाने के बाद SD, HD, Full HD और अल्ट्रा HD में भी फ़ोन पर सेव कर सकते है।

Power Director Download इस वीडियो एडिट करने का ऐप को एंड्राइड यूजर और IOS यूजर स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।

#4 Alight Motion Video Editing App

इस ऐप का नाम शायद आपने पहली बार सुना हो लेकिन Alight Motion ऐप वीडियो एडिटिंग के मामले में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें आपको वीडियो Tutorials दिया गया है जिसे देख कर स्टेप बाय स्टेप जान सकेंगे की Alight मोशन ऐप से वीडियो एडिटिंग कैसे करे।

Alight मोशन के फीचर्स 

  • Alight Motion ऐप की मदद से वीडियो के शेप, साइज को बदल सकते है,
  • किसी भी वीडियो पर अलग से बॉर्डर लगा सकते है साथ ही उसके शेप, साइज, कलर को बदल सकते है,
  • और ऐप के मुकाबले आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है,
  • Alight Motion ऐप पर सबसे अलग इफेक्ट्स मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके वीडियो को धुंधला वगेरा कर सकते है,
  • इस ऐप में भी क्रोमा की का फीचर मिल जाता है,
  • 4K रेसुलेशन वीडियो को भी 30 fps और FHD वीडियो को 60 fps में एडिट कर सकते है,
  • तरह तरह के Aspect Ratio में वीडियो एडिट कर सकते है 9:16, 16:9, 1:1, 4:3 या खुद का Aspect Ratio वीडियो फ्रेम भी बना सकते है।

Alight Motion Download अगर आप इंस्टाग्राम वीडियो एडिट, इंस्टाग्राम रील एडिट या WhatsApp स्टेटस वीडियो एडिट करके बनाना चाहते है तो एक बार जरूर इसे इस्तेमाल करके देखे यह ऐप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में उपलब्ध है।

#5 VN Video Editing App

2022 के 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है यह तो जान लिया अब पांचवे ऐप के बारे में भी जान लेते है यह ऐप भी बाकि के चारो ऐप की तरह प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए काफी अच्छा है और इसके कुछ खास फीचर इस ऐप को सभी से हटके और अलग बनाते है चलिए जानते है वह खास फीचर कोन से है,

VN वीडियो एडिटर के फीचर्स 

  • इस ऐप की सबसे खास बात यह है की किसी भी वीडियो में अपना खुद का फ़िल्टर बना के ऐड कर सकते है इसके लिए आपको LUT PNG बनाना होगा,
  • VN वीडियो एडिटिंग ऐप पर काफी सारे फ़िल्टर देखने को मिलते है जिसका इस्तेमाल अपने वीडियो में कर सकते है,
  • VN वीडियो एडिटिंग ऐप के मदद से ही वीडियो में शेक इफ़ेक्ट, स्लो मोशन, या रिवर्स इफ़ेक्ट डाल सकते है,
  • सभी Video Editing App For Android के तरह ही वीडियो को कट, म्यूजिक लगा सकते है,
  • ज़ूम इन, ज़ूम आउट, लेफ्ट, राइट, उप, डाउन जैसे इफेक्ट्स को वीडियो पर लगा सकते है,
  • Curve के मदद से वीडियो के मोशन, स्पीड, प्रीसेट को एडजस्ट कर सकते है,
  • इंस्टाग्राम रील्स वीडियो एडिट, यूट्यूब शार्ट वीडियो एडिट और किसी भी प्रकार के शार्ट वीडियो को एडिट करने के लिए यह बेस्ट है और इसका इस्तेमाल भी लोगो के द्वारा शार्ट वीडियो एडिट करने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

VN Video Editor Maker Download यह वीडियो एडिट करने का ऐप एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर और IOS के ऐप स्टोर में उपलब्ध है वहा से सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

पांच बोनस वीडियो एडिटिंग ऐप, शार्ट वीडियो वीडियो बनाने वाला ऐप

#6 FilmoraGo Video Editing App

फिल्मोरा नाम अपने सुना ही होगा अगर नहीं तो मै आपको बता दू Wondershare Filmora नाम का एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर, लैपटॉप के लिए बेहद फेमस है इसी पॉपुलैरिटी के कारण आज फिल्मोरा ने एंड्राइड और IOS के लिए भी अपना वीडियो एडिटर ऐप FilmoraGo लांच कर दिया है, यह शार्ट Video banane wala app काफी प्रचलित है

फिल्मोरा गो के फीचर्स

  • इस ऐप की मदद से भी आप यूट्यूब वीडियो एडिट कर सकते है क्युकी इस ऐप में भी उन 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाले ऐप जैसे ही फीचर मिल जाते है,
  • वीडियो को फेड इन और फेड आउट कर सकते है,
  • वीडियो के पार्ट को कट करने के साथ रोटेट और मिरर भी कर सकते है मतलब वीडियो के दाये ऑब्जेक्ट को बाए तरफ दिखा सकते है,

Download

#7 VLLO Video Editing App

अगर आप वीडियो एडिटिंग में बिलकुल नए है तो अपने वीडियो एडिटिंग स्किल को सिखने के लिए इस VLLO वीडियो एडिटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह ऐप बिलकुल ही सरल इंटरफ़ेस के साथ आता है सरल होने के साथ इससे बेहतरीन वीडियो भी एडिट कर सकते है,

VLLO के फीचर्स

  • इस वीडियो बनाने वाला ऐप VLLO के सरल इंटरफ़ेस होने के कारण वीडियो फ़ास्ट एडिट कर सकते है चाहे वीडियो को Split, Speed या Reverse करना हो,
  • वीडियो को Resize, Crop और Reposition कर सकते है,
  • Mosaic का भी फीचर दिया गया है यानि की वीडियो के किसी पार्ट को छुपाना हो तो उसे धुंधला कर सकते है,

Download

#8 VivaCut Pro Video Editing App

VivaCut Pro App को एक Best Video Editing App भी कह सकते हो ज्यादा तर इस ऐप का इस्तेमाल डिफरेंट टाइप के इफ़ेक्ट और Transition के लिए किया जाता है यह ट्रांजीशन इफ़ेक्ट सामिल करने वाला अच्छा video banane ka app है।

विवा कट प्रो के फीचर्स

  • विवा कट प्रो में तरह तरह के इफ़ेक्ट और Transition मिल जाते है,
  • इस वीडियो एडिट करने का ऐप विवा कट प्रो में 3D टेक्स्ट ऐड करने का मौका मिलता है,
  • वीडियो में Key Animation इफ़ेक्ट लगा कर किसी भी ऑब्जेक्ट को मूविंग स्टाइल दे सकते है।

Download

#9 Viva Video Editor App

इन Sabse Accha Video Banane Wala App में Viva वीडियो एडिटर एक लौता ऐसा एडिटर है जिसमे हमें हिंदी में अपना वीडियो बनाने वाला ऐप्स मिल जाता है।

यह ऐप उन लोगो के लिए ज्यादा बेस्ट वीडियो एडिटिंग अप्प है जिन्हे हिंदी ऐप्स इस्तेमाल करना अच्छा लगता है एंड्राइड पर इसे 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है,

विवा वीडियो के फीचर्स 

  • विवा वीडियो एडिटिंग का इंटरफ़ेस हिंदी भाषा में भी देखने को मिलता है,
  • मल्टीपल लेयर्स का इस्तेमाल कर सकते है,
  • वीडियो स्पीड को एडजस्ट कर सकते है,
  • इफ़ेक्ट जैसे Glitch Effect को भी वीडियो में डायरेक्ट ऐड कर सकते है,
  • वीडियो में इमोजी एंड टेक्स्ट भी Overlay कर सकते है।

Download 

#10 Videoleap Editor by Lightricks

अगर आप इस नए जमाने में नए वीडियो एडिट करने वाला ऐप की तलाश में है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट रहेगा Videoleap एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग अप्प है इसका इस्तेमाल करके Vlogs और यूट्यूब वीडियो भी एडिट कर सकते है यानि की लम्बे लम्बे वीडियो भी आसानी से इस वीडियो एडिटिंग ऐप से एडिट कर सकते है।

यह Videoleap एडिटर उन लोगो के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप हो सकता है जो लम्बे लम्बे व्लॉगस वीडियो, यूट्यूब वीडियो में तरह तरह के इफेक्ट्स और फ़िल्टर का इस्तेमाल करना चाहते है यह Videoleap Editor ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है और अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। 

Videoleap Editor के फीचर्स 

  • बात करे इसके फीचर की तो अलग अलग Aspect Ratio रेसुलेशन साइज में वीडियो एडिट कर सकते है चाहे इंस्टाग्राम फेसबुक में वीडियो अपलोड करना हो या आज कल ट्रेंड में चल रहे शार्ट वीडियो एडिट करना हो। 
  • ग्रीन स्क्रीन, क्रोमा key का भी फीचर दिया हुआ है यानि एक क्लिक में आसानी से वीडियो के बैकग्राउंड को हटा सकते है। 
  • लेयर बेस्ड वीडियो एडिट कर सकते है किसी भी ट्रांजीशन इफ़ेक्ट के स्पीड को कण्ट्रोल कर सकते। 
  • Videoleap Editor वीडियो एडिटिंग अप्प का इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो का इंट्रो भी बना सकते है और इसमें आपको कोई भी वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलेगा। 
  • और बाकि सभी video edit karne wala app जो काम कर सकते वह काम यह ऐप भी आसानी से कर सकता है जैसे कट करना, क्रॉप करना, स्प्लिट करना, एक वीडियो का दूसरा मल्टीप्ल डुप्लीकेट भी बना सकते है, सिनेमेटिक ट्रांजीशन जोड़ सकते है।  
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

video banane wala apps kaun sa hai?

वीडियो एडिट करके बनाने वाला ऐप्स Kine Master और पावर डायरेक्टर है।

video edit karne ka tarika क्या है?

वीडियो एडिट करने का तरीका ऐप में ही मिल जाता है या यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग के वीडियो भी देख सकते है।

वीडियो बनाने वाला ऐप्स चाहिए?

वीडियो बनाने वाला ऐप्स Kine Master, Power Director, VN, और Alight Motion है।

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

बात करे सबसे अच्छे वीडियो एडिटर ऐप्स की तो Kine Master और Power Director काफी अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है।

वीडियो एडिटिंग कैसे करें?

वीडियो एडिटिंग मोबाइल वीडियो एडिटर ऐप्स से कर सकते है।

मूवी एडिटिंग कैसे करते हैं?

Kine Master ऐप से बड़ी बड़ी मूवी भी एडिट कर सकते है।

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

वीडियो का बैकग्राउंड बदलने के लिए Kine Master या किसी भी वीडियो एडिटर ऐप में क्रोमा key फीचर का इस्तेमाल करे।

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

इन सभी वीडियो एडिटर ऐप के मदद से फोटो को वीडियो में बदल सकते है।

यह भी पढ़े 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा बताये गए 2023 के 5 बेस्ट वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है यह  अच्छे से जान चुके होंगे, अब आप अपने सहूलियत के अनुसार मोबाइल पर इन Best Video Editing App को  डाउनलोड कर सकते है एक बात यह भी बता दे की सुरुवात के 5 वीडियो एडिटिंग ऐप में से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड कर लेंगे फिर आपको दूसरे किसी ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी,

अगर आपके मन में अभी भी Video Editing App For Android या IOS से सम्बन्धी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है, इसी तरह की तकनिकी जानकारी, मोबाइल ऐप टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi और सोशल मीडिया पेज को फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now