मोबाईल के लिए 5 फ्री सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एंड्रॉइड मोबाईल और IOS यूजर्स के लिए 5 सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है यह बताएंगे जिन्हें आप सीधे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है, हालाकि फ्री वीपीएन प्राइवेसी के लिए अच्छा नहीं माना जाता लेकिन यह 5 VPN ऐप फ्री वीपीएन के लिस्ट में ज्यादा सिक्योर माने जाते है साथ ही काफी अच्छा सिक्योरिटी प्रदान करती है,

इस लेख में बताएं गए सुरुवात के 5 फ्री VPN ऐप सिक्योरिटी के मामले में बहुत ही अच्छे है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने देश में ब्लॉक वेबसाईट को आसानी से चला पाएंगे, साथ ही VPN का इस्तेमाल करते समय इंटरनेट में अपने सारे डाटा को अन्य वेबसाइट या हैकरो से गोपनीय भी रख सकेंगे, किसी भी प्रतिबंधित गेम या ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

5 फ्री सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है?

अगर देखा जाए तो आज सैकड़ों से भी ज्यादा वीपीएन ऐप्स उपलब्ध है जिससे लोग अक्सर इस दुविधा में पड़ जाते है कि उनके लिए कौन सा वीपीएन ऐप ज्यादा अच्छा रहेगा और कोन सा नहीं लेकिन अब आप चिंता ना करे हम बताएंगे किस यूज के लिए कौन सा वीपीएन ठीक रहेगा, तो चलिए जानते है वह सबसे अच्छा VPN कौन सा है?

किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट और अपने ISP इनफार्मेशन को छिपा सकते है इन ऐप द्वारा जाने 2021 में मोबाईल के लिए 5 फ्री सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. Proton VPN

Proton VPN यह वीपीएन मोबाइल और कंप्यूटर के लिए काफी लोकप्रिय वीपीएन है अगर आपके मन  में यह सवाल होगा की सबसे बेस्ट वीपीएन कौन सा है तब यह वीपीएन आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इसकी खास बात है इसकी प्राइवेसी जो की बाकि सभी वीपीएन ऐप्स से काफी ज्यादा सिक्योर है और यह बिलकुल फ्री है हलाकि इसका Paid वर्शन भी उपलब्ध है लेकिन फ्री वर्शन भी कुछ लिमिटेशन के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

Proton VPN की विषेशताएँ

  • एंड्राइड, IOS, मैक, विंडोज और लिनक्स में भी प्रोटोन वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते है,
  • कोई भी इंटरनेट डाटा लिमिट देखने को नहीं मिलेगा, अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते है,
  • प्राइवेसी की बात करे तो प्रोटोन वीपीएन काफी सिक्योर है यह कोई भी डाटा लॉग्स स्टोर करके नहीं रखते है,

Proton VPN की कमिया

  • यह वीपीएन फ्री होने के कारण सर्वर में बहुत ज्यादा लोड होता है जिससे इंटरनेट स्पीड में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है,
  • प्रोटोन वीपीएन के फ्री वर्शन में सिर्फ तीन देश जापान, US और नीदरलैण्ड के सर्वर को कनेक्ट करने का मौका मिलता है।

2. Cloudflare 1.1.1.1

Cloudflare VPN यह एक DNS सर्विस है जो की बाकि सारे VPN से अलग है और इस वीपीएन के इस्तेमाल से इंटरनेट स्पीड में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलता क्योकि Cloudflare के द्वारा अपने DNS सर्विस को बदल सकते है,

Cloudflare की विषेशताएँ

  • इसे भी iPhone, Mac, विंडोज और एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है,
  • Cloudflare के प्राइवेसी की बात करे तो डाटा लॉग्स को 24 घंटे के अंदर मिटा दिया जाता है,
  • सिर्फ DNS सर्विस बदलने के कारण इसकी इंटरनेट स्पीड में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता यानि की नार्मल अपने नेटवर्क स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है,
  • कोई भी डाटा लिमिट देखने को नहीं मिलता, अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते है,
  • आईएसपी के पास कोई भी इनफार्मेशन नहीं जाएगी,
  • ज्यादा तर इसका इस्तेमाल ब्लॉक वेबसाइट को खोलने के लिए किया जाता है।

Cloudflare की कमिया

  • कंप्यूटर, लैपटॉप, मैक पर इसका इस्तेमाल करने के लिए सिस्टम के DNS सेटिंग को बदलना पड़ता है,
  • बाकि वीपीएन ऐप्स से अलग होने के कारण Cloudfare में अपने सर्वर को बदल नहीं सकते,
  • सर्वर को बदल नहीं सकते मतलब आईएसपी से डाटा को हाईड तो कर सकते है लेकिन किसी अन्य वेबसाइट से नहीं सामने वाला वेबसाइट आपके लोकेशन IP एड्रेस को देख सकता है।

3. Windscribe VPN

यह वीपीएन Smartphone  के लिए Best है इसमें बाकि सभी वीपीएन के मुकाबले फ्री में ज्यादा फीचर देखने को मिलते है, Windscribe वीपीएन का फ्री वर्शन इस्तेमाल तो कर ही सकते है साथ ही इसका पेड वर्शन भी उपलब्ध है जिसके इस्तेमाल से लगभग सभी देशो के सर्वर से कनेक्ट हो सकते है इस वीपीएन को लगभग सभी सिस्टम, डिवाइस पर इस्तेमल कर सकते है,

Windscibe VPN के विषेशताएँ

  • इंटरनेट डाटा कैप होने के कारण प्रोटोन वीपीएन से अधिक इंटरनेट स्पीड देखने को मिल जाता है,
  • Windscribe VPN फ्री होने के बाद भी डाटा लॉग्स स्टोर करके नहीं रखते,
  • यह VPN बाकि सभी VPN से ज्यादा देशो के सर्वर को कनेक्ट करने का मौका देता है,
  • UK, US, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, नेदरलैण्ड, नॉर्वे, रोमानिया, स्विट्ज़रलैंड, हॉन्गकॉन्ग जैसे देशो के सर्वर को इस्तेमाल कर सकते है,
  • प्रोटोन वीपीएन के मुकाबले ज्यादा अच्छा इंटेनटे स्पीड देखने को मिलता है,
  • लैपटॉप, मकबूक, IOS, एंड्राइड, लिनक्स, विंडोज लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Windscribe VPN का सपोर्ट मिल जाता है,
  • गूगल क्रोम और मोज़्ज़िला फायर फॉक्स एक्सटेंशन में भी Windscribe VPN का सपोर्ट मिल जाता है।

Windscribe VPN की कमिया

इस वीपीएन के फ्री वर्शन में डाटा कैप देखने को मिलता है यानि की सिर्फ 10GB डाटा ही एक महीने में इस्तेमाल कर सकते है,
Windscribe VPN के फ्री वर्शन में यह कुछ डाटा लोग अपने सर्वर में स्टोर रखते है जैसे आपने कितना डाटा इस्तेमाल किया, कितना अपलोड और डाउनलोड किया,

4. Tunnelbear VPN

Tunnelbear VPN के विषेशताएँ

Tunnelbear VPN का इस्तेमाल विंडोज, मैक, IOS, और एंड्राइड सिस्टम में भी कर सकते है,
Tunnelbear VPN भी प्राइवेसी के मामले में काफी सिक्योर वीपीएन है,
सबसे अच्छी बात यह है Tunnelbear VPN के इस्तेमाल से 45 से भी ज्यादा देशो के सर्वर को कनेक्ट कर सकते है,
बाकि वीपीएन ऐप्स की तरह Tunnelbear VPN के द्वारा भी अपने ISP से लोकेशन छिपा सकते है,
US, Canada, United Kingdom, Argentina, Australia, Austria, Belgium, Brazil, Bulgaria, Chile, Colombia, Cyprus, Czechia, Cyprus, Finland, France,  Germany, Greece, Hungary, Denmark, India, Ireland, Italy, Japan, Lithuania, Mexico, Moldova, Netherland, New Zealand, Norway, Peru, Poland, Portugal, Romania, Serbia, Singapore, Slovenia, South Korea, Spain, Sweden, Switzerland, Ukraine जैसे देशो के सर्वर से कनेक्ट करके का मौका मिलता है,
अपने किसी फ्रेंड को Tunnelbear VPN रेफेर और इसके बारे में ट्वीट करने पर अतिरिक्त 1000MB डाटा बोनस के तौर पर दिया जाता है।

Tunnelbear VPN की कमिया

इस ऐप की सबसे बड़ी कमी यह है की सिर्फ 500MB डाटा ही महीने में इस्तेमाल कर सकते है,
500MB से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने के लिए इसका पेड सर्विस लेना होगा।

5. Secure VPN

सिक्योर वीपीएन के विशेषताएँ

सिक्योर वीपीएन सबसे लाइट वेट वीपीएन है इसका साइज मात्र 3MB के करीब है,
कम साइज का होने के साथ काफी हद तक सेफ और सिक्योर वीपीएन है,
फ्री और पेड दोनों प्लान उपलब्ध है,
सिक्योर वीपीएन के Stay Connected in Backgroud फीचर को चालू करने पर मल्टीटास्क से ऐप को क्लियर करने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है,
कोई भी डाटा लिमिट देखने को नहीं मिलता,

यह भी पढ़े

सिक्योर वीपीएन की कमिया

सिक्योर VPN के फ्री वर्शन में मात्र 4 देशो के सर्वर से कनेक्ट हो सकते है,
मात्र सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, US (East & West) देश के सर्वर को कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है,
सर्वर में ज्यादा लोड होने पर इंटरनेट की स्पीड कम देखने को मिलती है,
सिर्फ एंड्राइड मोबाइल और विंडोज सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते है।

कौन सा फ्री वीपीएन इस्तेमाल करें?

सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है? यह तो जान चुके लेकिन अब यह भी जान लेते है की कौन सा VPN ऐप्स आपके लिए बेस्ट रहेगा अगर आप ब्लॉक्ड वेबसाइट को खोलना चाहते है या अपने ISP से इनफार्मेशन छिपाना चाहते है तब आपके लिए Cloudflare 1.1.1.1 Best VPN App रहेगा,

अगर आप पब्लिक Wi Fi का ज्यादातर इस्तेमाल करते है तो यह सबसे बड़ा मौका होता है हैकरों को अपने फ़ोन की इनफार्मेशन हैक करने में , इसके लिए आप फ्री वर्शन Proton VPN, Tuneelbear VPN, Windscribe VPN इस्तेमाल कर सकते है,

ब्लॉक्ड Netflix कंटेंट या कोई भी ब्लॉक्ड कंटेंट स्ट्रीम देखना हो तो Namecheap का फ्री वर्शन 1 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, और वीपीएन ऐप्स का क्रोम या मोज़्ज़िला एक्सटेंशन चाहिए हो तब Windscribe VPN यूज़ कर सकते है।

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps क्या हैं?

ऊपर बताये गए सभी 5 VPN ऐप्स का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते है वे सभी बाकि सभी वीपीएन ऐप्स से काफी ज्यादा सिक्योर है लेकिन और मोबाइल वीपीएन के बारे में जानने चाहते है तो इन ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।

6. Super VPN

7. Turbo VPN

8. Thunder VPN

9. Potato VPN

10. Fast VPN

निष्कर्ष

इन सभी वीपीएन का इस्तेमाल करके सिक्योर तरीके से अपने इनफार्मेशन को छिपा पाएंगे साथ ही किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को अपने देश में चला सकेंगे, उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गए 5 फ्री सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है? पढ़ कर यह सुनिश्चित कर सकेंगे की आपके लिए सबसे अच्छा VPN कौन सा है।

मेरी यह जानकारी आपको पसंद आया तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे, इसी तरह की और जानकारी, टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी खबर के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi और सोशल हैंडल को भी फॉलो करे, आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now