2024 के Sabse accha photo editing app कौन सा है? जाने

Sabse accha photo editing app फोटो एडिटिंग ऐप्स एक ऐसा टूल है जो साधारण से फोटो में चार चाँद लगा देता है आज के समय में सभी के पास अच्छे कैमरा वाले फ़ोन होने के बाद भी फोटो क्लिक करने पर कुछ कमी रह ही जाती है जैसे फोटो के Brightness, Contrast और Saturation की कमी सभी को इन सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से ठीक कर पाएंगे।

अगर आपको भी फोटो एडिट करना है तब इन Top Best Photo Editing App For Android in Hindi के मदद से किसी भी फोटो में अलग से तरह तरह के फ़िल्टर, फोटो, स्टीकर, स्टाइलिश टेक्स्ट को लगा सकेंगे साथ ही अपने फोटो के Background, कलर, फोटो के शेप साइज में बदलाव कर सकेंगे।

फोटो को एडिट करके किसी अन्य सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे ऐप पर साझा कर सकेंगे जिससे आपके फोटो पर लोगो के और इंगेजमेंट बढ़ने के ज्यादा चांस होते और लोगो को देखने में अच्छा भी लगता है तो चलिए जानते है सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है?

2024 के सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है

1. PicsArt Photo Editing App

PicsArt एक ऐसी एडिटिंग ऐप है जिसे आप सभी एडिटिंग ऐप का मास्टर भी कह सकते हो क्युकी इस ऐप के मदद से वह सारे काम कर सकते है जो बाकि के और फोटो एडिटिंग ऐप किया करते है, और इस ऐप को एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म में बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है हालाकि इसका Paid वर्शन भी उपलब्ध है जिसे कुछ पैसे देकर खरीद सकते है जिसमे आपको और भी तरह तरह के फ़िल्टर, टेम्पलेट, और स्टीकर मिल जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PisArt App के विशेषताएँ

  • फोटो के शेप और साइज को अपने इच्छा अनुसार काट सकते है जैसे इंस्टाग्राम ऐप में फोटो शेयर करना चाहते है तो फोटो को (1000×1000) Ratio में क्रोप कर सकते है,
  • PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करके फोटो के बैकग्रॉउंड अपने हिसाब से Manually काट के अलग कर सकेंगे और पुरे बैकग्राउंड को बदल सकेंगे।
  • विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर या इफ़ेक्ट जैसे HDR, Sketch, Blur, Artistic, Magic, Shadow, Rainy को अनपे किसी भी फोटो पर अप्लाई कर सकते है,
  • फोटो में ही कोई ओर फोटो, टेक्स्ट और PicsArt में मौजूद स्टीकर को लगा सकते है,
  • इस ऐप के द्वारा छोटे मोटे वीडियो भी एडिट कर सकते है।

PicsArt डाउनलोड – अपने फ़ोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में सर्च करे PicsArt सबसे पहले ही पिक्सआर्ट का ऐप आ जायेगा उसे इनस्टॉल कर ले।

App NameAvailableDownload’sApp SizeRating
PicsartPlay Store/App store100CR+44MB4.2*
SnapseedPlay Store/App store10CR+24MB4.2*
Adobe LightroomPlay Store/App store10CR+94MB4.4*
Adobe Photoshop ExpressPlay Store/App store10CR+77MB4.3*
Polarr Photo EditorPlay Store/App store1CR+51MB4.0*
Motionleap By LightricksPlay Store/App store5CR+92MB4.3*
Photo Editor PolishPlay Store/App store10CR+15MB4.6*
AI Photo EnhancerGoogle Play Store10L+20MB4.5*
Fotogenic AppPlay Store/App store1B+44MB4.2*
PixlrPlay Store/App store50M+31MB4.2*

2. Snapseed Photo Editing App

स्नैपसीड ऐप सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप में दूसरे नंबर पर है क्युकी यह भी बिलकुल PicsArt की तरह है और PicsArt के तरह ही काम करता है बस इसमें थोड़े कम फ़िल्टर देखने को मिलते है और सबसे अच्छी बात यह की यह एक गूगल का अपना एडिटिंग ऐप है जो एंड्राइड और IOS यूजर दोनों अपने फ़ोन पर फ्री में डाउनलोड कर और उपयोग कर सकते है।

Snapseed के विशेषताएँ

  • इस ऐप के द्वारा कोई भी साधारण से फोटो को बिलकुल प्रोफेशनल फोटो में बदल सकते है,
  • इसमें तरह तरह के यूनिक फ़िल्टर मिल जाते है जिसका इस्तेमाल अपने फोटो में कर सकते है,
  • Snapseed App का यूजर इंटरफ़ेस आसान होने के कारण कोई भी बड़ी आसानी से फोटो को एडिट कर सकता है,
  • नॉर्मल से फोटो को HDR और विंटेज लुक फोटो में बदल सकते है,
  • फोटो के Brightness, Shadows, Saturation, Ambiance, Highlight, Warmth को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है,
  • Snapseed के मदद से Unwanted चीज़ो और चेहरे के दाग, धब्बो पिंपल को मिटा सकेंगे,

Snapseed Download – इस फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते है एंड्राइड और IOS यूजर दोनों ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से।

3. Adobe Lightroom Photo Editing App

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे Adobe कंपनी ज्यादातर कंप्यूटर के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने में मशहूर है लेकिन अब Adobe के Best Photo Editing App in Hindi जैसे Adobe Lightroom, Adobe Photoshop Express, Adobe Photoshop Fix, Adobe Photoshop Mix और भी Photo Editor Aps For Android और IOS दोनों फ़ोन में भी आने लगे है एडोबी ऐप्स को आप photo edit karne ka sabse accha app भी कह सकते है।

Adobe Lightroom के विशेषताएँ

  • एडोबी के इस ऐप को बेस्ट फोटो एडिटर ऐप भी कह सकते हैं क्युकी यह ऐप फोटो के पुरे लुक को बदल देता है,
  • Adobe Lightroom Photo Editor App के फीचर बाकियो के ऐप से जरा हटके है,
  • इस बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप की सबसे खास बात यह है की इसमें आप किसी और के फोटो में लगे इफ़ेक्ट को अपने फोटो पर एक ही क्लिक में कॉपी करके अप्लाई कर सकते है इस कॉपी इफ़ेक्ट को Presets कहा जाता है,
  • फोटो के छोटे से छोटे पार्ट के कलर को बिलकुल चेंज कर सकते है,
  • चेहरे के स्किन टोन या कलर को भी बदल सकते है,
  • फोटो के नॉइस कलर और विंटेज को कम ज्यादा कर सकते है,
  • ज्यादातर इस ऐप का इस्तेमाल फोटो को फाइनल टच देने के लिए कर सकते है।

Adobe Lightroom Download – इस ऐप को भी एंड्राइड और IOS यूजर स्टोर में Adobe Lightroom सर्च करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

4. Adobe Photoshop Express Photo Editing App

यह भी एक एडोबी के तरफ से आने वाला फोटो बनाने वाला ऐप है लेकिन बाकियो से थोड़ा अलग फ़िल्टर होने के कारण काफी लोग इसका इस्तेमाल किया करते है आइये जानते है इसके फीचर क्या क्या है,

photo edit karne wala app kaun sa hai

Adobe Photoshop Express के विशेषताएँ

  • इसमें आप फ़िल्टर के एक्सपोज़र को भी कम या ज्यादा कर सकते है,
  • फोटो के बैकग्राउंड को Blur कर सकते है साथ ही Blur को अपने हिसाब से Adjust कर सकते है,
  • फोटोशॉप एक्सप्रेस एडिटर में विभिन्न प्रकार के फ्रेम मिल जाते है जिसका इस्तेमाल अपने फोटो पर कर सकते है,
  • फोटो पर अपना खुद का वॉटरमार्क लगा सकते है।

Adobe Photoshop Express Download – इस फोटो बनाने वाले ऐप को एंड्राइड फ़ोन और एप्पल फ़ोन दोनों पर डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए फ़ोन के स्टोर ऐप में सर्च करे Adobe Photoshop Express.

5. Polarr Photo Editor App

Polarr Editor ऐप बिलकुल Adobe Lightroom की तरह है और इसमें आपको सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप से हटके Unique फ़िल्टर देखने को मिल जाते है और यह बाकियो के सभी ऐप से थोड़ा एडवांस है अगर आप पहले से ही वीडियो एडिटिंग में माहिर है तब यह ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है,

photo edit karne ka sabse accha app

Polarr Editor App के विशेषताएँ

  • एडोबी लाइट रूम ऐप के तरह ही इसमें भी फोटो के कलर, स्किन टोन को बारीकी से चेंज कर सकेंगे,
  • सबसे अलग और Unique फ़िल्टर मिल जाते है,
  • फोटो के Details, Vintage, Grain, Noise, Fringing, Toning, HSL को भी एडजस्ट कर सकते है।

Polarr Editor Download गूगल के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में Polarr सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

6. Motionleap By Lightricks

यह फोटो एडिटिंग ऐप बाकि सभी एडिटर ऐप्स से बिलकुल अलग है और यह फोटो में जान यानि मोशन डालने एनीमेशन इफेक्ट्स डालने का सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है अगर आप अपने फोटो में जान डालना चाहते है तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें किसी भी फोटो को लाइव मूव कर सकते है अगर किसी फोटो में झील नहर वगेरा है तो उसे लाइव कर सकते है ऐसा लगेगा जैसे फोटो में झील से सच में पानी गिर रहा है।

Motionleap By Lightricks के विशेषताएं

  • किसी भी फोटो को मूव कर सकते एनिमेट कर सकते है,
  • अगर फोटो में स्काई विज़िबल है तो Sky भी अलग अलग प्रकार के बदल सकते है और उस स्काई को मूव भी करवा सकते है,
  • लाइव कोई भी ऑब्जेक्ट फोटो में ऐड कर सकते है,
  • बारिस, थंडरस्ट्रोम, बटरफ्लाई जैसे लाइव इफ़ेक्ट फ़िल्टर देखने को मिलते है जिसे फोटो में ऐड करके और भी बेहतरीन फोटो बना सकते है।

Motionleap By Lightricks Download – एंड्राइड यूजर इस फोटो बनाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर से और IOS यूजर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

7. Photo Editor Polish

Photo Editor Polish एप्लिकेशन अपने कमाल के फीचर के वजह से सोशल मीडिया पर चर्चित है इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि Photo Editor Polish एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर में सिर्फ 15 एमबी के साइज में उपलब्ध है अगर आपके पास एक नॉर्मल सा स्मार्टफोन है और फोन कुछ ज्यादा ही हैंग होता है तब आपको यह फोटो एडिटर ऐप जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

इस ऐप द्वारा आपका मोबाईल हैंग होना बंद तो नहीं होगा लेकिन बाकी फोटो एडिटर ऐप से काफी अच्छा और स्मूथ वर्क करेगा इस एप्लिकेशन को प्ले स्टोर में 4.6 प्वाइंट का रेटिंग मिला हुआ है और 10 करोड़ से भी ज्यादा बार Photo Editor Polish को इंस्टॉल करा गया है।

सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है

Photo Editor Polish एप्लिकेशन के फीचर्स

  • अगर आपने एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग पहले कभी की है तो आपने पहले Inshot video editor के बारे में जरूर सुना होगा यह एक वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन है जिसे लोगो द्वारा खुद पसंद किया जाता है।
  • Inshot video editor के डेवलपर द्वारा ही Photo Editor Polish एप्लिकेशन बनाया गया है इस ऐप में तरह तरह के फोटो एडिटिंग टूल और फीचर्स मिल जाते है जैसे:-
  • फोटो से को जरूरत की चीज नहीं है उन्हें हटा पाएंगे जैसे वॉटर मार्क, लोगो या अनवांटेड चीज़े।
  • किसी भी फोटो का ऑटोमैटिक ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड हटा देगा और स्टिकर बना देगा।
  • अपने नॉर्मल से फोटो में Neon लाईट इफेक्ट, ग्लिच, ड्रिप, लाईट एफएक्स और कार्टून इफेक्ट अप्लाई कर पाएंगे।
  • फोटो का Collage बना सकते है इस ऐप में हमें 100 से भी ज्यादा लेआउट और बैकग्राउंड मिल जाते है।
  • अगर गलती से किसी फोटो में कोई गलत चीज़े क्लिक जो जाती है जिसे आप किसी को दिखाना नहीं चाहते तो उन ऑब्जेक्ट को भी हटा सकते है चाहे स्टॉप लाईट हो या पोल्स खंभे।
  • क्लिक किए गए फोटो को रिटच कर पाएंगे यानी चेहरे का शेप बदलना हो या बॉडी शेप बदलना हो आसानी से यह काम कर सकते है।
  • एक बार फोटो एडिट हो जाने के बाद इसे आप High Quality में सेव कर सकते है या कहीं भी स्नैपचैट, इंस्टाग्राम में शेयर कर सकते है।

Photo Editor Download – यह एप्लिकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से तो डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आप एक आईओएस यूजर है तो ऐप स्टोर में यह एप्लिकेशन Polish – Photo & Video का एडिटर के नाम उपलब्ध है और यह ऐप भी एक सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है।

8. AI Photo Enhancer

हमारे यह लेख सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है में AI Photo Enhancer ऐप सबसे अलग और हटके है क्योंकि यह एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का इस्तेमाल करके नॉर्मल से फोटो या खराब फोटो को पूरी तरह से ठीक कर देता है।

अगर आपने फोटो क्लिक करते वक्त फोटो को धुंधला क्लिक कर दिया है तो सिर्फ एक क्लिक में ही इस AI फोटो एडिटिंग ऐप से फोटो को ठीक कर सकते है यहां तक कि आप अपने दादा, दादी, नाना, ननी जी के पुराने फोटो को भी हाई क्वालिटी के फोटो में बदल पाएंगे।

AI Photo Enhancer ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग मिला हुआ है और 10 लाख से भी ज्यादा बार लोगो ने इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है।

Sabse best photo editing app

AI Enhancer ऐप के विशेषताएं

  • अपने 10, 20 साल पुराने फोटो को बिल्कुल नया बना सकते है लगेगा जैसे यह फोटो आज के लेटेस्ट कैमरा से लिया गया है।
  • अपने पूर्वज के फोटो जिनके फोटो थोड़ा धुंधले या डैमेज होते है उन फोटो को इस ऐप द्वारा एआई के मदद से बिल्कुल स्मूथ बना पाएंगे।
  • किसी भी फोटो का रेसुलेशन बढ़ाने के लिए यह एक sabse accha photo editing app हैं इसमें आप फोटो का रेसुलेशन 200%, 500% यहां तक कि 800% तक बढ़ा सकते है
  • अगर आपके पास कोई ऐसा फोटो है तो ब्लैक एंड व्हाइट है तो उन फोटो को सिर्फ एक क्लिक में रंगीन बना पाएंगे यह फीचर तब आपके बहुत काम आने वाला है जब आपके बड़े बुजुर्ग का सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हो और उन्हें कलर में देखना चाहते हो।
  • फोटोज में अलग अलग तरह के फिल्टर लगा सकते है जैसा आप चाहेंगे वैसा फोटो को एडिट कर सकते है।
  • और एक फीचर यह भी है कि अपने नॉर्मल फोटो में कार्टून के इफेक्ट डाल सकते है।
  • एप्लिकेशन में कैमरा का भी ऑप्शन दिया गया है यानी की फोटो क्लिक करते समय रियल टाइम में फोटो को Enhance कर पाएंगे।

AI Enhancer Download – इस AI एप्लिकेशन को एंड्रॉयड मोबाइल यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आप एप्पल यूजर है तो यह एप्लिकेशन ऐप स्टोर में तो नहीं मिलेगा लेकिन इसका मिलता जुलता एप्लिकेशन उपलब्ध है जिसका नाम है Remini और Pixelup, जिसे आप ऐप स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर पाएंगे।

9. Fotogenic App

यह एप्लिकेशन Fotogenic बाकी सभी फोटो एडिटर ऐप्स से अलग है और सबसे अलग यूनिक फीचर भी देखने को मिल जाते इस एप्लीकेशन की खास सबसे खास है सिर्फ एक ही क्लिक अपने बॉडी या चेहरे को स्मूथ कर पाएंगे।

साथ ही अगर कोई फोटो परफेक्ट क्लिक नही हुआ है या फोटो में कुछ कमी है तो उसमे भी बदलाव कर सकते है जैसे पीले दातों को सफेद करना, बिना मेकअप क्लिक किए गए फोटो को एडिटिंग करके मेकअप कर सकते है।

और भी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है फिलहाल हम आपको बता दे इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.8 का रेटिंग दिया गया है और 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इस ऐप को ऐप स्टोर में 5 स्टार का रेटिंग मिला हुआ है।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है

Fotogenic ऐप के फीचर्स

  • अगर आप अपने बॉडी में टैटू बनवाना चाहते है लेकिन किसी कारण नही बनवा सकते तो यह ऐप आपके लिए photo edit karne ka sabse accha app हो सकता है क्योंकि इस ऐप के हेल्प से आप अपने बॉडी में टैटू बनवा सकते है।
  • अगर आपने कभी भी फोटो एडिटिंग नही किया है तब आप अपने फोटो एडिटिंग की शुरुआत फोटोजेनिक ऐप से कर सकते है यह सिंपल इंटरफेस के साथ आता है।
  • अपने फोटो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए फोटो में ही टेक्स्ट ऐड कर पाएंगे और उस टेक्स्ट को भी एडिट अपने हिसाब से एडिट कर सकते है।
  • फोटो में अपने आप को परफेक्ट बॉडी बिल्डर दिखाना है तो अपने बॉडी को भी परफेक्ट शेप में एडिट कर सकते है और 6 पैक भी दिखा पाएंगे।
  • फोटो में दातों को सफेद करना हो या फोटो स्मूथ करना, मेकअप रिटचिंग करना, रिशेप करना यह सभी कर पाएंगे।
  • फोटो को क्रॉप करना हो या बिना क्रॉप किए किसी भी सोशल मीडिया में परफेक्ट फुल Square फिट फोटो अपलोड करना हो या प्रोफाइल पिक्चर बनाना हो आसानी से कर पाएंगे।
  • फोटो में अलग से इफेक्ट डाल सकते है जैसे फ्लेयर, बोके, बबल या बटरफ्लाई इफेक्ट डालना हो।
  • इस ऐप में आप फोटो में अपना डिजिटल सिग्नेचर भी जोड़ सकते है।
  • और एक सबसे खास फीचर Color Adjustment का मिलता है जिसमे फोटो के ब्राइटनेस, contrast को एडजस्ट कर पाएंगे साथ ही फोटो में किसी ऑब्जेक्ट का कलर बदलना तो वो भी कर सकते है और भी ढेरो फीचर्स मिल जाते है।

Fotogenic App Download – इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर Fotogenic: Face & Body Tune के नाम से गूगल प्ले स्टोर में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है और यदि आप आईफोन या आईपैड यूजर है तो भी इस ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है बस आपको Fotogenic: Photo Editor नाम सर्च करना होगा।

10. Pixlr – Photo Editor

अगर आपको इन सभी sabse accha photo editing apps में कोई भी ऐप पसंद नहीं आता है तब आप Pixlr ऐप को ट्राय करके फोटो एडिट करके देख सकते है इस ऐप में भी बाकि सभी ऐप जैसे ही फीचर्स मिल जाते है लेकिन कहा जाये तो Pixlr ऐप में थोड़ा बेसिक फीचर देखने को मिल जाते है बाकियो के मुकाबले।

यह एक फ्री फोटो एडिटर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कही भी लॉगिन या Sign इन नहीं करना पड़ता सिर्फ एक क्लिक में फोटो सेलेक्ट करके उन्हें एडिट कर सकते है और एक बार पूरी तरह से फोटो एडिट हो जाने के बाद डायरेक्ट इसी ऐप से इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे।

पिक्सलर एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है साथ ही इस एप्लीकेशन को 4.2 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है और ऐप की साइज की बात करें तो सिर्फ 30 MB साइज के साथ आता है अगर आपके स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज नहीं है तो इस ऐप को भी ट्राय कर सकते है।

Pixlr ऐप के विशेषताएं

  • हर फोटो एडिटिंग ऐप का बेसिक फीचर क्रॉप का इसमें भी वह फीचर मिल जाता है यानि फोटो को अलग अलग रेश्यो में क्रॉप कर पाएंगे फोटो को रोटेट कर सकते है।
  • ऐप खोले ही फोटो का Collages बनाने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे आप अलग अलग प्रकार के Grid Style, बैकग्रॉउंड लगा पाएंगे।
  • ऐप में Auto Fix का भी ऑप्शन दिया गया है यानि किसी फोटो में कलर अच्छी नहीं आयी है तो सिर्फ एक क्लिक में फोटो का कलर फिक्स कर सकते है।
  • चेहरे के दाग धब्बे, रेड ऑय, दातो को ठीक कर सकते है साथ ही अपने स्किन को और स्मूथ बना पाएंगे।
  • किसी भी फोटो में इफ़ेक्ट डालने का मौका मिलता है और ओवरले, बॉर्डर पैक भी लगा सकेंगे।

Pixlr App Download – अगर आप एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से Pixlr सर्च करके डाउनलोड कर सकते है और एक iPhone यूजर है तो ऐप स्टोर से भी इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर आप इन सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप को एक बार डाउनलोड कर लेते है तो आपको और फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्युकी यह ऐप सारे काम कर सकते है बस आपको फोटो एडिटिंग को अच्छे से सीखना होगा,

फोटो एडिटिंग ऐप को सिखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सभी ऐप्स को रोजाना इस्तेमाल करते रहे धीरे धीरे आप फोटो एडिटिंग में एक्सपर्ट हो जायेंगे, हलाकि फोटो को एडिटिंग करने के लिए हज़ारो ऐप्स आपको मिल जायेंगे लेकिन यह ऐप सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप है।

तीन बोनस फोटो एडिटिंग ऐप्स

ऊपर बताये गए सभी ऐप में आप अपने फोटो को नेक्स्ट लेवल एडिट कर सकते है लेकिन आज हम उन लोगो के भी कुछ ऐसे एडिटिंग ऐप्स लेकर आये है जो प्रोफेशनल वर्क या बिज़नेस वर्क के लिए टेम्पलेट बनाना, बैनर बनाना, इंटाग्राम पेज के लिए पोस्ट बनाना, कवर फोटो बनाना या टेक्स्ट को बेहतरीन तरीके से एडिट करना चाहते है उनके लिए यह ऐप्स बहुत काम ज्यादा काम आ सकता है।

Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप

Canva ऐप उन लोगो के काफी मददगार हो सकता है जो बने बनाये टेम्पलेट्स का फोटो पर इस्तेमाल करना चाहते है अगर आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर लेते है तब आपको एक बार Canva App जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इसमें तरह तरह के टेम्पलेट मिल जाते है इसे आप 2021 का सबसे अच्छा फोटो एडिटर भी कह सकते है।

Canva ग्राफ़िक डिज़ाइन ऐप के विशेषताएं

  • इस ऐप में फोटो के डिज़ाइन को और अच्छा लुक दे सकते है,
  • Canva App में कही ज्यादा अच्छे अच्छे टेम्पलेट देखने को मिलते है जिन्हे आप चाहे तो टेम्पलेट में बदलाव भी कर सकते है,
  • अपना खुद का Logo, Thumbnail, और बैनर भी बना सकते है।

App NameAvailableDownload’sApp SizeRating
CanvaPlay Store/App Store10CR+23MB4.5*
PixelLabGoogle Play Store1L+13MB3.8*
Photo Collage EditorPlay Store/App Store10CR+13MB4.7*

PixelLab Text Editor App

अगर आप ऎसे ऐप की तलाश कर रहे है जिसमे टेक्स्ट के स्टाइल को विभिन्न प्रकार से चेंज कर सके तो यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप साबित हो सकता है (Best App For Texts Font Editing)

PixelLab Editor App के विशेषताएं

  • PixlLab ऐप की मदद से लेटर, इनविटेशन कार्ड, या कोई भी टेक्स्ट्स एडिटिंग काम कर सकते है,
  • टेक्स्ट के Font को विभिन्न स्टाइल में बदल सकते है,
  • टेक्स्ट को नया स्टाइल दे सकते है जैसे 3डी , Shadow या रिफ्लेक्ट भी कर सकते है।

Photo Collage Editor App

अपने किसी भी फोटो को Collage स्टाइल देने के लिए Photo Collage Editor ऐप अभी तक का सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ फोटो का Collage बनाने में कर सकते है यानि की अपने दोस्तों, परिवार के फोटो को एक साथ जोड़ कर एक सिंगल फोटो बना सकते है,

Photo Collage Editor App के विशेषताएं

  • फोटो Collage के द्वारा बहुत से फोटो को जोड़ कर सिंगल फोटो बना सकते है,
  • अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट मिल जाते है जिसमे आप अपने सभी फोटोज को जोड़ सकते है,
  • सभी फोटो को अलग अलग साइज और शेप में काट एक कर सकते है।

Download – Canva, Photo Collage Editor और PixeLab ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – फोटो एडिट करने के लिए कौन सा ऐप यूज करना चाहिए?

उत्तर – फोटो एडिट करने के लिए PicsArt, Snapseed, Adobe Lightroom और Adobe Photoshop Express, Polarr Photo Editor App यूज़ करना चाहिए।

प्रश्न – दुनिया का सबसे अच्छा एडिटिंग ऐप कौन सा है?

उत्तर – दुनिया का सबसे अच्छा फोटो एडसिटिंग ऐप PicsArt, Snapseed, Adobe Lightroom है।

प्रश्न – फोटो लगाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर – PicsArt के इस्तेमाल से अलग से फोटो लगा सकते है।

प्रश्न – गूगल फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर – गूगल की फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट है गूगल का ही Snapseed फोटो एडिटिंग ऐप। 

प्रश्न – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स का नाम क्या है?

उत्तर – फोटो एडिट करने वाले ऐप्स का नाम Picsart, Snapseed, Canva, एडोबी lightroom और एडोबी फोटोशॉप एक्सप्रेस है। 

प्रश्न – गूगल में फोटो एडिटिंग कैसे करें?

उत्तर – गूगल में फोटो एडिट करने के लिए बस गूगल में सर्च करना होगा फोटो एडिटिंग टूल। 

प्रश्न – गूगल से फोटो एडिटिंग कैसे करें?

उत्तर – गूगल से डायरेक्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए Photopea वेबसाइट सर्च कर सकते है। 

प्रश्न – फोटो बनाने वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर – एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर और IOS यूजर ऐप स्टोर से फोटो बनाने वाले डाउनलोड कर सकते है। 

प्रश्न – खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

उत्तर – Picsart या Snapseed फोटो एडिटर ऐप्स के मदद से अपने फोटो को खतरनाक लुक भी दे सकते है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हू मेरे द्वारा बताये गए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है? जान कर अब आप अपने लिए बेस्ट फोटो एडिटर ऐप का चुनाव कर सकेंगे अगर अभी भी फोटो एडिटिंग ऐप से संबधित कोई सवाल हो या इन Best Photo Editor App को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही हो हमें निचे कमेंट करके बताये,

हमारे इस लेख से यह जान गए होंगे की अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है इसी तरह की और जानकारी, टिप्स ट्रिक्स, और तकनिकी खबर जानने के लिए हमारे ब्लॉग Infotechindi.com और हमारे सोशल हैंडल Telegram, Instagram, Facebook को फॉलो करें आपका धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now