फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

हेलो दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हू फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर वैसे आज हमें बहुत से ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाते है जिनसे आप फ़ोन के डाटा जैसे ऐप्स, गाने, वीडियो, डॉक्यूमेंट या किसी भी तरह के फाइल को दूसरे फ़ोन में बेज सकते है,

लेकिन कई बार आपको जल्द बाजी में फाइल भेजना होता है लेकिन फोन में कोई भी शेयरिंग ऐप ना होने के कारण भेज नहीं पाते तब यह ट्रिक आपके बहुत काम आ सकता है बस इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे मोबाइल का आपके करीब होना जरुरी है, इंटरनेट ना भी हो तो भी चलेगा।

फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

दो मोबाइल फ़ोन के बिच बिना ऐप के फाइल ट्रांसफर करने के लिए यह स्टेप फॉलो करे, (आपके पास जो मोबाइल है उसका नाम A और सामने वाले के पास जो मोबाइल है उसका नाम B रख लेते है ताकि आपको समझने में आसानी है)

स्टेप 1. सबसे पहले दोनों एंड्राइड मोबाइल A और B में सेटिंग मेनू खोले और निचे की तरफ दिए गए गूगल के विकल्प पर क्लिक करे, (निचे चित्र देखे)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
2021 में फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

स्टेप 2. आपके सामने ढेर सारे नए विकल्प आ जायेंगे जिसमे से सिर्फ Device and sharing के विकल्प पर क्लिक करे,

स्टेप 3. अब आपके सामने 4 नए ऑप्शन आ जायेगे Cast media control, Device, और Nearby Share, Nearby Share पर क्लिक करे,

2021 में फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

स्टेप 4. Nearby Share को चालू करे साथ ही निचे की तरफ कुछ और विकल्प आ जायेंगे जिनमे से Device Name पर क्लिक करके फ़ोन के नाम को बदल सकते है, डिवाइस Visibility पर क्लिक करके यह सेट कर पाएंगे की कोन सा कांटेक्ट आपके साथ डाटा का साझा कर सकता है चाहे तो उन्हें छिपा भी सकते है,

स्टेप 5. सबसे निचे दिए गए ऑप्शन से आप यह सेलेक्ट कर सकते है आपको किस माध्यम से फाईल शेयर करना है Data द्वारा या Wi-Fi only और Without internet, सबसे जरुरी बात यह की दोनों मोबाइल A और B में सामान  ऑप्शन को सेलेक्ट करे, जैसे अगर मोबाइल A में Wi-Fi only सेलेक्ट है तो मोबाइल B में भी Wi-Fi only को सेलेक्ट करे,

स्टेप 6. मोबाइल A के किसी भी फाईल डाटा पे क्लिक करके शेयर करे आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेंगे जैसे व्हाट्सप्प, मेल, टेलीग्राम, ब्लूटूथ, Nearby share इत्यादि इनमे से Nearby Share पर क्लिक करे,

स्टेप 7. Nearby Share पर क्लिक करने के बाद आपसे Wi-fi, ब्लूटूथ, या लोकेशन चालू करने का परमिशन माँगा जायेगा चालू कर दे, (ब्लूटूथ चालू रखे)

2021 में फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

स्टेप 8. मोबाइल B पर Device Nearby is Sharing का एक नोटिफिकेशन आयेगा उस पर क्लिक करने के बाद, मोबाइल A की डिवाइस नाम और पिन दिखेगी उसे Accept करे, मोबाइल A का फाईल मोबाइल B में आसानी से  तेज़ी से ट्रांसफर हो जायेगा।

बिना इंटरनेट गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स कैसे ट्रांसफर करे

पहली ट्रिक से फ़ोन के किसी भी डाटा को ट्रांसफर तो कर सकते थे लेकिन डायरेक्ट ऐप ट्रांसफर नहीं करके थे इसके लिए ऐप का बैकअप फाइल बनाना पड़ता था लेकिन इस दूसरी ट्रिक से आप बिना इंटेनटे के ही डायरेक्ट गूगल के प्ले स्टोर से ऐप को दूसरे फ़ोन पर ट्रांसफर कर सकते है तो चलिए जानते है फूल स्टेप्स,

स्टेप 1. सबसे पहले दोनों फ़ोन पर प्ले स्टोर खोल ले, और My Apps & Games के सेक्शन में जाये,

स्टेप 2. अब सबसे आखिर में Share के बटन पर क्लिक करे (निचे चित्र देखे)

2021 में फाईल डाटा शेयर कैसे करें बिना किसी ऐप के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर।

स्टेप 3. जिस मोबाइल से ऐप ट्रांसफर करना हो उसमे Send पर क्लिक करे और जिस मोबाइल में रिसीव करना हो उसपे Receive पर क्लिक करे,

स्टेप 4. ऐप्स सेलेक्ट करे और ऊपर दिए सेंड के बटन पर क्लिक करे आपके द्वारा भेजा गया ऐप दूसरे मोबाइल पर Receive हो जायेगा,

स्टेप 5. रिसीव हो जाने के बाद ऐप को आसानी से अपने फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकते है।

नोट:- इस ट्रिक के इस्तेमाल से थोड़ी कम स्पीड देखने को मिलेगी जिसके कारण एक मोबाइल से दूसरे पर ऐप्स ट्रांसफर करने में समय लग सकता है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद करता हू मेरे द्वारा बताये गए ट्रिक के माध्यम से अब थर्ड पार्टी ऐप के इनस्टॉल किये बिना ही फाइल डाटा या डॉक्यूमेंट दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर कर सकेंगे, इसी तरह की और टिप्स ट्रिक्स, तकनिकी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज और ब्लॉग infotechindi,com को फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now