Instagram remix reels feature kaise use kare?

आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल एप्प इंस्टाग्राम बन गयी है जिसपे यूजर तरह तरह के पिक्चर पोस्ट किया करते है लेकिन धीरे धीरे इंस्टाग्राम में नए नए फीचर्स आने लगे जैसे IGTV Video, Reels जो की आज के समय पर काफी चलन में है,

और इंस्टाग्राम के नए फीचर Reels को लोगो के बिच फेमस होता देख अब इंस्टाग्राम ने New Remix Feature लेकर आ गया है, जिसका इंतज़ार काफी यूजर बहोत दिनों से कर रहे थे लेकिन बहोत से Users को अभी तक इंस्टाग्राम का New Remix Feature नहीं मिला है,

इसलिए आज मै बताऊंगा इंस्टाग्राम नए रीमिक्स फीचर को कैसे Enable या चालू करे और Instagram new remix reels feature kaise use kare?

Instagram Par remix Kaise kare?

स्टेप 1. इंस्टाग्राम रीमिक्स फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उस यूजर के Reels Video को खोले जिसके रील्स वीडियो के साथ आप अपना वीडियो जोड़ना (attach) चाहते हो,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टेप 2. रील्स वीडियो को खोलने के बाद निचे दिए गए थ्री डॉट पे क्लिक करे, आपके सामने 6 नए विकल्प आ जायेंगे Report, Not Interested, Copy Link, Share To, Save और आखिर में Remix This Reel का विकल्प मिल जायेगा,

Instagram remix reels feature kaise use kare?

स्टेप 3. Remix This Reel पे क्लिक करे आपके सामने रीमिक्स रील्स वीडियो का नया डैशबोर्ड खुल जायेगा जहा आप किसी अन्य यूजर के रील्स वीडियो के साथ अपना रील्स वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।

Remix Reels Video कैसे एडिट करे?

जब आप एक बार रीमिक्स रील वीडियो बना लेते है तब इंस्टाग्राम आपको अपने रीमिक्स रील वीडियो को एडिट करने का मौका देता है

1.अगर आपने पहले कभी इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाया होगा तब यह आपके लिए आसान होगा क्युकी रीमिक्स रील्स वीडियो को एडिट करना भी नार्मल रील वीडियो एडिट करने जितना समान है,

2. रीमिक्स रील्स वीडियो के डैशबोर्ड में सबसे पहले गाने बदलने को मौका मिल जाता है जिसे क्लिक करके रील्स वीडियो के Original आवाज़ को हटा कोई भी दूसरा गाना लगाया जा सकता है,

3. गाने बदलने के बाद निचे दिए गए Effect बटन को क्लिक करके अपने वीडियो में तरह तरह के Effect या फिलटर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे,

4. Effect लगाने के बाद निचे दिए गए बटन को क्लिक करके एक क्लिक में ही रील वीडियो को और भी Enhance ओर स्मूथ कर सकेंगे,

Instagram remix reels feature kaise use kare?

5. इतना कुछ करने के बाद रीमिक्स रील वीडियो को एडिट करने के लिए एक टाइमर का विकल्प मिल जाता है जिसके मदद से रील्स के समय (वीडियो चालू होने का समय और ख़तम होने का समय) को सेट कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम रीमिक्स रील्स क्या है?

आपने यह तो जान लिया की Instagram new remix reels feature kaise use kare? लेकिन कुछ यूजर Reels Remix Feature को नहीं जानते होंगे उन्हें मै बता दू यह एक इंस्टाग्राम का नया फीचर है,

जिसके मदद से किसी अन्य के रील्स वीडियो को अपने Reel Video के साथ जोड़ (attach) कर एक नया Reels Remix Video रिकॉर्ड कर सकेंगे,

जैसा की यह फीचर हमें बहोत पहले ही Tikitok Short Video App में Duet नाम से देखने को मिला था, जब से टिकटॉक भारत देश में बेन हुआ है

तब से इंस्टाग्राम का Reels Feature काफी मशहूर हो गया है और ऐसा कहा जा सकता है बहोत से फीचर्स को इंस्टाग्राम ने टिकटोक जैसे एप्प से कॉपी किया है।

इंस्टाग्राम रीमिक्स रील्स को कैसे चालू करे

Tiktok एप्प में Duet वीडियो किसी भी वीडियो के साथ बनाया जा सकता था लेकिन इंस्टाग्राम के Remix Reels फीचर में ऐसा नहीं है जब तक सामने वाले यूजर ने Remixing फीचर को Enable नहीं किया होगा तब तक कोई भी उस यूजर के रील वीडियो के साथ रीमिक्स रील रिकॉर्ड नहीं कर सकता,

Reel Remixing video रिकॉर्ड या बनाने के लिए सामने वाले यूजर को अपने रील्स वीडियो में जाकर Disable Remixing को Enable करना होगा, तो चलिए जाने अपने रील वीडियो को रिमिक्सिंग रील्स वीडियो के लिए कैसे Enable या Disable करे,

1. सबसे पहले अपने Reel Video को खोले और थ्री डॉट पर क्लिक करे,

2. आपके सामने 10, 11 नए विकल्प खुल जायेंगे जिसमे से सिर्फ Enable Remixing पे क्लिक करे, अब कोई भी यूजर आपके Reels Video के साथ आसानी से Remixing Reel Video रिकॉर्ड कर सकता है।

Instagram remix reels feature kaise use kare?

यह भी पढ़े

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – इंस्टाग्राम रील रीमिक्स ऑडियो कैसे सेव करे?

उत्तर – रील्स वीडियो खोले और ऑडियो पर क्लिक करें ऑडिओ सेव करने का विकल्प मिल जायेगा।

प्रश्न – इंस्टाग्राम रील रीमिक्स कैसे बनाये?

उत्तर – इंस्टाग्राम रील वीडियो खोले और तीन बिंदु पर क्लिक करें, रील्स रीमिक्स ऑप्शन पर क्लिक करे अब आप रील रीमिक्स या Duet वीडियो बना सकते है।

प्रश्न – इंस्टाग्राम रील रीमिक्स क्या है?

उत्तर – इंस्टाग्राम रील रीमिक्स में आप दूसरे के रील वीडियो को अपने वीडियो के साथ जोड़ सकते है।

प्रश्न – Instagram par duet video Kaise banaen?

उत्तर – इंस्टाग्राम रील वीडियो खोले और तीन बिंदु पर क्लिक करें, रील्स रीमिक्स ऑप्शन पर क्लिक करे अब आप रील रीमिक्स या Duet वीडियो बना सकते है।

प्रश्न – इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाते हैं?

उत्तर – इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाने के लिए ऊपर दिए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें और रील्स वीडियो को सेलेक्ट करें।

प्रश्न – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड कैसे किया जाता है?

उत्तर – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड Instore App की मदद से किया जा सकता है।

प्रश्न – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स Instore App, Video Downloader For Instagram, Story Saver, Save Photo, Downloader For Instagram हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ आज मेरे द्वारा बताये गए इंस्टाग्राम रीमिक्स फीचर और इंस्टाग्राम पर रीमिक्स कैसे करे के तरीके को पढ़ कर रील्स रीमिक्स फीचर के बारे में जानकारी मिली होगी अगर अभी भी आपके मन में रीमिक्स रील्स फीचर से सम्बंधित या किसी भी तरह के तकीनीकी सवाल हो तो हमें कमेंट करके पूछे,

मै जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा, इसी तरह की जानकारी और अपने तकनिकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए infotechindi से जुड़े रहे आपका धन्यवाद।

5 thoughts on “Instagram remix reels feature kaise use kare?”

  1. सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम अपडेट करें, और इस लेख के इस भाग (इंस्टाग्राम रीमिक्स रील्स को कैसे चालू करे) को ध्यान से पढ़े आपको अपना ReelsRemix फीचर चालू करना होगा, और कोई दिक्कत आती तो मुझे बताये।

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now