बिना किसी ऐप के इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड करें

हैल्लो दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है आज इंस्टाग्राम रील वीडियो फीचर कितने तेजी से पॉपुलर हो रहा है और अपनी इस लोकप्रियता तो देखते हुए Instagram पर नए नए फीचर भी सामिल हो रहे है जो इंस्टाग्राम के रील वीडियो को बाकि सभी शार्ट वीडियो ऐप से काफी अलग बनाता है।

कभी कभी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो हमें काफी पसंद आ जाता है और ऑफलाइन अपने फ़ोन पर Reels video download करके सेव करना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम रील्स वीडियो या किसी भी वीडियो को डाउनलोड या अपने फ़ोन में सेव करने के लिए किसी वेबसाइट या थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल करना पढ़ जाता है।

लेकिन आज मै आप सभी को ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिससे आप सभी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इन्स्टाला किये और बिना वेबसाइट के मदद से Instagram Reels Video Download कर अपने फ़ोन के गैलरी में सेव कर पाएंगे तो चलिए जानते है Instagram se reels video gallery me kaise save kare.

बिना ऐप के Instagram Reel Video Download Kaise Kare?

इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड या रील वीडियो फ़ोन के गैलरी में सेव करने के लिए  वैसे तो बहुत से तरिके है लेकिन आज मै आपको इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के तीन बड़े आसान तरीके बताऊंगा, जिसमे पहले तरीके में आप बिना किसी ऐप के मदद से ही Instagram reels video download online कर सकेंगे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टेप 1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम में कोई भी रील वीडियो को खोल ले,

स्टेप 2. अब आपके सामने तीन नए विकल्प दिखेंगे Like, Comment और Share का, शेयर के बटन पर क्लिक करे,

स्टेप 3. अनपे स्टोरी पर रील वीडियो को शेयर करे,

स्टेप 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम स्टोरी के नए विकल्प दिखेंगे जिनमे से एक डाउनलोड का विकल्प (Icon) दिखेगा,

स्टेप 5.  डाउनलोड पर क्लिक करे और वह रील डाउनलोड हो जायेगा और फ़ोन के गैलरी में हमेसा के लिए ऑफलाइन सेव हो जायेगा। (निचे चित्र देखे),

Instagram Reels Video Download

जिसे आप जब चाहे बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगे और अन्य सोशल ऐप जैसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर पर भी साझा कर सकेंगे।

ऐप से Instagram reels video download online

इस दूसरे तरीके से भी कर सकेंगे इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड ऑनलाइन, बस इस तरीके में आपको अलग से अन्य थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा और और रील वीडियो लिंक कॉपी करके डाउनलोडर ऐप्स में पेस्ट करना जिसे आप instagram reels video download by link भी कह सकते है तो चलिए जानते है, वह ऐप कोन से है और कैसे काम करते है,

स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च InStore करना होगा और Story Saver For Instagram Video Downloader नाम के ऐप को इंस्टॉल करना होगा,

स्टेप 2. इंस्टाग्राम ऐप से रील वीडियो के लिंक को थ्री डॉट पर क्लिक करके कॉपी करे और वापस Instore ऐप को खोले,

स्टेप 3. Instore पर लॉगिन करके सर्च बॉक्स पर रील वीडियो के लिंक को पेस्ट करे,

स्टेप 4. लिंक पेस्ट करने के बाद बगल में ही डाउनलोड का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके Instagram रील विडियो को गैलरी में सेव कर सकेंगे। (निचे चित्र देखे)

इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड

कुछ Instagram Reel Video Download Apps

1. Instore App (Story Saver For Instagram Video Downloader)

2. Video Downloader For Instagram (Insta Downloader)

3. Story Saver

4. Save Photo (Video Downloader For Instagram)

5. Downloader For Instagram (Photo & Video Saver)

वेबसाइट के मदद से करे इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड ऑनलाइन

इस तीसरे तरीके से भी कर सकते है इंस्टाग्राम रील ऑनलाइन डाउनलोड और ऑफलाइन सेव करके किसी भी समय देख सकते है रील वीडियो को दूसरे प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सप्प पर साझा भी कर पाएंगे।

स्टेप 1. अपने किसी भी ब्राउज़र में instadp.com वेबसाइट को खोले,

स्टेप 2. रील्स वीडियो के लिंक को थ्री डॉट पर क्लिक करके कॉपी करें,

स्टेप 3. InstaDp वेबसाइट में दिए गए सर्च बॉक्स में लिंक को पेस्ट कर एंटर पर क्लिक करे,

स्टेप 4. अब आपको Instagram Reel Video Save करने का विकल्प मिल जायेगा, डाउनलोड पर क्लिक करे।

कुछ और वेबसाइट जिसे इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम के रील वीडियो या किसी भी वीडियो को अपने फ़ोन के गैलरी में ऑफलाइन सेव कर सकते है

1. InstaDp.com

2. Instasave.Website

3. Instafinsta.com

4. Downloadgram.com

5. 9Xbuddy.in

6. Savefrom.net

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स Instore App, Video Downloader For Instagram, Story Saver, Save Photo, Downloader For Instagram हैं।

प्रश्न – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड कैसे किया जाता है?

उत्तर – इंस्टाग्राम से रील वीडियो डाउनलोड Instore App की मदद से किया जा सकता है।

प्रश्न – इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाते हैं?

उत्तर – इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाने के लिए ऊपर दिए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें और रील्स वीडियो को सेलेक्ट करें।

प्रश्न – Instagram par duet video Kaise banaen?

उत्तर – इंस्टाग्राम रील वीडियो खोले और तीन बिंदु पर क्लिक करें, रील्स रीमिक्स ऑप्शन पर क्लिक करे अब आप रील रीमिक्स या Duet वीडियो बना सकते है।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए इंस्टाग्राम से रील वीडियो कैसे डाउनलोड करे पढ़ कर आपकी जरूर मदद हुए होगी अगर अभी भी कोई सवाल हो तो हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग Infotechindi से जुड़े रहे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now