Clubhouse App क्या है और Clubhouse App Download Kaise Kare in Hindi?

अगर आप भी सोशल मीडिया एप्प्स के दीवाने है तब आपने Clubhouse App के बारे में जरूर सुना होगा जो की बाकि सभी सोशल मीडिया एप्प फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर से अलग Concept में बने होने के कारण आज काफी चर्चे में है,

आने वाला समय सिर्फ ऑडियो कॉन्टेक्ट का हो सकता है इन्ही सोच के साथ आज मार्केट में नया एप्प Clubhouse लॉच कर दिया गया है तो चलिए आज हम जानते है Clubhouse App के इतने चर्चे में होने का मुख्य कारण और Clubhouse App क्या है और Clubhouse Download kaise Kare.

Clubhouse App क्या है?

Clubhouse एक Audio Based Social Network Platform है यह भी बाकि सभी सोशल मीडिया एप्प जैसा ही एक एप्प है इसमें भी आप एक दूसरे से समपर्क कर सकते है और साथ ही फॉलो भी कर सकते है लेकिन Clubhouse App को खास इसका मुख्य फीचर Voice Chat बनाता है जिसके द्वारा एक दूसरे से बाते सिर्फ ऑडियो के फॉर्म में ही कर सकेंगे,

Clubhouse App सिर्फ एक दूसरे से बाते करने के लिए नहीं बना है इसमें आप अपना खुद का रूम बना सकते है जैसे व्हाट्सप्प ग्रुप, इस एप्प द्वारा बनाये गए रूम को सिर्फ एडमिन ही कन्ट्रोल कर पायेगा यानि की एडमिन के इच्छा अनुसार ही किसी और को रूम में शामिल (Add) या बहार निकाला जा सकता है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और साथ ही इस एप्प में किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो साझा करने का मौका नहीं मिलता इसमें सिर्फ आप Clubhouse यूजर के ऑडियो को सुन और यूजर आपके आवाज़ को सुन सकता है जिसके कारण यूजर का थोड़ा समय बच जाता है और अच्छी तरह से वार्तालाप (Voice Chatting) भी हो जाती है।

Clubhouse App के विशेषताएँ

1. इस एप्प में भी इंस्टाग्राम, ट्विटर की तरह Clubhouse यूजर को फॉलो कर सकेंगे,

2. अपने प्रोफाइल फोटो को बदल सकते है और अपने बारे में Bio में लिख सकते है साथ ही अन्य सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम, ट्विटर के लिंक को अपने प्रोफाइल में जोड़ सकते है,

3. रूम बनाने के लिए तीन विकल्प मिल जाते है ओपन, सोशल और क्लोज्ड,

4. अलग अलग टॉपिक पे चल रहे चर्चा या रूम को किसी भी समय ज्वाइन और exit कर सकते है,

5. सैकड़ो टॉपिक पे नए रूम मिल जाते है,

6. ओपन रूम बना सकते है जिसके माध्यम से कोई भी रूम में जुड़ सकता है या क्लोज्ड रूम भी बना सकते है जिसमे सिर्फ वही जुड़ सकते है जिन्हे रूम मॉडरेटर Invite करेगा,

7. Clubhouse App के मदद से बड़े बड़े लोगो के बिच हो रहे बातचीत को सुन सकते है,

8. आपस में Voice Chat मीटिंग भी कर सकते है,

Clubhouse App इतने चर्चे में क्यों है?

Clubhouse App को वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था लेकिन उस समय सभी लोग इस शानदार एप्प के बारे में नहीं जानते थे, अभी 1 वर्ष बाद 2021 में Clubhouse App Popular होने का मुख्य कारण दुनिया के आमिर व्यक्ति में गिने जाने वाले Elon Musk ने Twitter पे ट्वीट करके इस एप्प के बारे में बताया,

इससे पहले भी Elon Musk ने व्हाट्सप्प के नए नियम आने पर Signal App के बारे में ट्विटर पर ट्वीट किया था की signal App व्हाट्सप्प से कहीं ज्यादा सेफ और सिक्योर है, अब उन्होंने Clubhouse App को लेकर ट्वीट किया है जिससे Clubhouse App आज दुनिया भर में काफी चर्चित है।

Clubhouse App के फायदे

हमने यह तो जान लिया Clubhouse App kya Hai अब यह भी जान लेते है इस एप्प से लोगो को अपने दैनिक जीवन में क्या क्या फायदे होने वाले है,

1. सबसे बड़ा फायदा Clubhouse App Audio Based Social Network Platform होने के कारण लोगो से सिर्फ वॉइस चैट के माधयम से ही बात कर सकेंगे जिससे आपका नार्मल टेक्स्ट मैसेज से थोड़ा समय बच सकता है,

2. Clubhouse App के मदद से ही अपने कर्मचारियों या दोस्तों के साथ एक नया रूम बना सकते है जिसमे किसी भी टॉपिक, नए प्लान पर ऑडियो चैटिंग के माधयम से आपस में मिल कर डिस्कशन कर सकते है.

3. इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए एक जगह स्थिर बैठने की जरुरत नहीं है इसका इस्तेमाल खेलते खुदते, लेटे , बिना हैंड वर्क के भी कर सकेंगे।

Clubhouse App की खामियाँ

Clubhouse एप्प के फायदे तो बहोत से है लेकिन इसके कमियों की बात करे तो कुछ ही ना के बराबर कमी है जिसे क्लबहाउस एप्प की खामिया भी कह सकते है,

1. इस एप्प में आप किसी भी तरह के फोटो, वीडियो, टेक्स्ट पोस्ट साझा नहीं कर सकते,

2. सबसे बड़ी खामी इस एप्प की यह है की इसे हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता, यह सिर्फ Invite Based एप्प है।

ध्यान दे – ClubHouse App अब अपने Invite सिस्टम को बंद करने वाला है मतलब जल्द ही इस ऐप का मज़ा सभी मोबाइल यूजर बिना किसी आमंत्रण के कर सकेंगे।

Clubhouse App Download Kaise Kare in Hindi?

दोस्तों मै आपको बताना चाहूंगा की यह एप्प अभी एंड्राइड यूजर के लिए लॉन्च नहीं किया गया जिसके वजह से इसे
एंड्राइड फ़ोन में ना ही डाउनलोड कर पाएंगे और ना ही इस्तेमाल,

लेकिन अगर आप एक IOS यूजर है या iPhone डिवाइस है तब इस एप्प को अपने फ़ोन के एप्प स्टोर में सर्च करे (Clubhouse App) और डाउनलोड कर ले, डाउनलोड हो जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल -आईडीई से Sing-Up कर ले।

नोट: – Clubhouse ऐप 21 मई को एंड्राइड मोबाइल्स के लिए भी लांच कर दिया गया है यहाँ से डाउनलोड करे।

Download

Clubhose App कैसे इस्तेमाल करे?

Clubhouse App का इस्तेमाल बाकि के सोशल एप्प से बिलकुल अलग है इस एप्प को  डाउनलोड तो कर सकते है लेकिन बिना Invitation के इस्तेमाल नहीं कर सकते,

जी हाँ Clubhouse App का इस्तेमाल करने, दुसरो से संपर्क करने के लिए, पहले से इस्तेमाल कर रहे Clubhouse यूजर को आपको Invitation भेजना होगा यह एक Invite बेस्ड एप्प है,

बिना किसी यूजर के Invite किये बिना Clubhouse App को इस्तेमाल नहीं कर पायेंग, ना ही किसी वॉइस चैट रूम में इंटर कर सकेंगे।

एंड्राइड में Clubhouse एप्प कब तक उपलब्ध होगा?

Clubhouse App के Founder ने एक इंटरव्यू में कहा है की वे क्लब हाउस को एंड्राइड में लॉन्च करने के लिए काम कर रहे है और जल्द ही यह एप्प एंड्राइड यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा, एक रिपोर्ट के मुताबित इस एप्प को मई 2021 में लॉन्च कर दिया जायेगा,

और क्लबहाउस के फाउंडर द्वारा यह भी कहा गया आने वाले समय पर धीरे धीरे और भी नए फीचर देखने को मिलेंगे और आज भारत में लगभग 15 हज़ार से भी ज्यादा IOS यूजर इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर रहे है।

Clubhouse App के मालिक कौन है और Clubhouse App कब लॉन्च किया गया?

बात करे Clubhouse App Founder या मालिक की तो इसे गूगल में काम कर चुके रोहन सेठ और पॉल डेविडसन द्वारा निर्मित किया गया और वर्ष 2020 में Alpha Exploration Company ने IOS यूजर के लिए इस एप्प को  लॉन्च किया।

और खास बात तो यह की इस एप्प को लांच हुए सिर्फ एक वर्ष ही हुए है और अभी से ही इस एप्प के कुल आय एक बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आकि गयी है।

Clubhouse App का इस्तेमाल कौन-कौन करता है?

इस एप्प का इस्तेमाल बड़े बड़े दिग्गज Business Man जैसे टेस्ला, SpaceX कंपनी के मालिक Elon Musk और फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg भी किया करते है और साथ ही फेमस सेलिब्रिटी Oprah Winfrey भी इस एप्प का इस्तेमाल किया करती है।

क्या Clubhouse App सुरक्षित है?

Clubhouse App क्या है और Clubhouse App Download Kaise Kare यह तो जान लिया लेकिन सबसे जरुरी बात क्लब हाउस एप्प कितना सेफ और सिक्योर है यह भी जान लेते है क्योकि आय दिन ऑनलाइन डाटा लीक होने की खबर आती रहती है कोई नहीं चाहता की वो ऐसे एप्प का इस्तेमाल करे जो पूरी तरह से सुरक्षित ना हो,

Clubhouse App के सिक्योरिटी की बात करे तो यह काफी ज्यादा सेफ और सिक्योर है क्योकि यह अपने डाटा को किसी भी अन्य थर्ड पार्टी कंपनी के साथ शेयर नहीं करता, WhatsApp  की तरह यह भी End to End Encrypted है,

यानि की इस एप्प द्वारा किसी और को भेजे गए वॉइस मैसेज को सिर्फ आप और सामने वाला यूजर ही सुन सकता है यहाँ पर कोई भी तीसरा व्यक्ति मैसेज को नहीं पढ़ सकता, और बनाये गए रूम में बजे गए ऑडियो चैट को सिर्फ रूम के लोग ही सुन सकते है।

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट Clubhouse App क्या है और Clubhouse App Download Kaise Kare को पढ़ कर Clubhouse Kya Hai के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर मुझसे Clubhouse से संबधित कोई टॉपिक छूट गयी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके हमसे पूछे,

मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख को पढ़ कर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे, इसी तरह के तकनिकी जानकारी, टिप्स ट्रिक्स, और तकनिकी खबर जानने के हमारे ब्लॉग infotechindi और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now