Youtube Se Mp3 Song Kaise Download Kare | Youtube Se Video Kaise Download Kare

हेल्लो दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है Youtube सबसे ज्यादा कंटेंट देखे जाना वाला फ्री एप्प है और रिपोर्ट के मुताबित US में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल एप्प है जिसमे सभी तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है.

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा लगभग सभी प्रॉब्लम का हल वीडियो के फॉर्म में मिल जाता है जिसे देख कर Users आसानी से समझ सकता है लेकिन यूजर की सबसे बड़ी मुसीबत यह है की यूट्यूब की वीडियो को ऑफलाइन नहीं देखा जा सकता, हलाकि Youtube में वीडियो को ऑफलाइन सेव करने का मौका मिल जाता है.

लेकिन वीडियो फ़ोन के गैलरी में या स्टोरेज में सेव नहीं होता वीडियो देखने के लिए यूट्यूब के एप्प को खोलना ही पड़ता है इसी परेशानियों को दूर करने के लिए आज मैंने 2022 Me Youtube Se Video Kaise Download Kare के तीन तरीके बताये है तो चलिए जानते है उन तरीको को.Youtube Se Video Kaise Download Kare

जैसे जैसे समय बीतता जाता है Download Youtube Video के तरीके भी बदलते रहते है क्युकी यूट्यूब नहीं चाहता उनके वीडियो को कोई ऑफलाइन डाउनलोड करे, इससे यूट्यूब और वीडियो बनाने वाले को कोई पैसे नहीं मिलता एक तरह से यूट्यूब को नुकसान हुआ करता है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसी कारण गूगल ने Tubemate, Vmate जैसे एप्प को अपने प्ले स्टोर से निकल दिया ये एप्प भी यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया करते थे, लेकिन आज भी बहोत से तरीके है जिससे 2022 Me Youtube Se Mp3 Song Download और Video Download करके फ़ोन के गैलरी में सेव कर सकते है.

Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me Full HD

पहले तरीके में यूट्यूब की किसी भी वीडियो को Full HD Quality में डाउनलोड कर गैलरी में ऑफलाइन सेव कर सकते है जाने स्टेप्स,

स्टेप 1. सबसे पहले यूट्यूब एप्प को खोल कर वीडियो चुने जिसे डाउनलोड करना हो.

स्टेप 2. अब शेयर बटन को क्लिक कर Youtube Video Link को कॉपी कर ले,

स्टेप 3. गूगल क्रोम या कोई भी ब्राउज़र खोल कर कॉपी किये Link को सर्च बॉक्स में Paste करे,

स्टेप 4. लिंक Paste करने के बाद लिंक में थोड़ा बदलाव करे “https://www.youtube.com/xyz” में यूट्यूब के बाद pp ऐड करे “https://www.youtubepp.com/xyz” (निचे चित्र देखे) और सर्च करे,

Youtube Se Video Kaise Download Kare
स्टेप 5. अब आपके सामने एक नया वेबसाइट खुल जायेगा और सामने ही वीडियो डाउनलोड करने के 5, 6 विकल्प नज़र आएंगे जिनमे आप अपने इच्छा अनुसार वीडियो को 144p, 240p,720p or 1080p पर चुन करके डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे,
Youtube Se Video Kaise Download Kare

स्टेप 6. हो सकता है पहली बार डाउनलोड पे क्लिक करने पर कोई विज्ञापन या नयी वेबसाइट खुल जाये उस वेबसाइट को Cut कर पहले वाले वेबसाइट में दुबारा जाये और फिर से डाउनलोड पर क्लिक करे,

स्टेप 7. आपके सामने एक Download.mp4 का नया Pop Up विंडो खुल जायेगा और डाउनलोड पे क्लिक करने के बाद यूट्यूब वीडियो गैलरी में सेव या डाउनलोड हो जायेगा।

Youtube Se Video Kaise Download Kare 2k, 4K Resolution Me

इस दूसरे तरीके में भी Youtube Se Video Download कर सकते है लेकिन हाई Resolutation जैसे 2k या 4k वीडियो को भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है,

स्टेप 1. सबसे पहले वीडियो के लिंक को कॉपी कर ले,

स्टेप 2. अब कोई भी ब्राउज़र खोल कर सर्च बार में लिंक को पेस्ट करे,

स्टेप 3. लिंक में थोड़ा बदलाव करे जैसे पहले तरीके में हमने किया था लेकिन इसमें आपको ss ऐड करना होगा यूट्यूब से पहले “https://www.ssyoutube.com/xyz” (निचे चित्र देखे) और सर्च करे,

Youtube Se Video Kaise Download Kare

स्टेप 4. आपके सामने Youtube Video Download करने का ऑप्शन आ जायेगा लेकिन आप इस वेबसाइट से सभी क्वालिटी के वीडियो जैसे 4k, 2k Resolution Youtube Video भी डाउनलोड कर सकेंगे,

स्टेप 5. अपना वीडियो Resolution चुने और डाउनलोड के बटन पे क्लिक करे Youtube Video Gallery Me Save हो जायेगा,

2022 Me Youtube Se Mp3 Song Kaise Download Kare

इस तीसरे तरीके में आप किसी भी Youtube Video Offline Download तो कर सकेंगे और अगर चाहते है की सिर्फ वीडियो के म्यूजिक या गाने को डाउनलोड या गैलरी में सेव करना तो वो भी कर सकेंगे,

स्टेप 1. वीडियो के लिंक को कॉपी करें,

स्टेप 2. अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र के सर्च बार में लिंक को पेस्ट करे,

स्टेप 3. अब लिंक में बदलाव करे, इस बार आपको Youtube से पहले link ऐड करना होगा “https://www.link youtube.com/xyz” और सर्च करे, (निचे चित्र देखे)

Youtube Se Video Kaise Download Kare

स्टेप 4. नया वेबसाइट खुल जायेगा और Load Options का विकप्ल दिखेगा उसपे क्लिक करे, Youtube Video Download करने के लिए Resolution 360p, 720p और Listen का विकल्प दिखेगा,

स्टेप 5. Listen पे क्लिक करके किसी भी Youtube Se Mp3 Download या गाने के रूप में डायरेक्ट ही डाउनलोड  सकते है,

स्टेप 6. listen पे क्लिक करने के बाद Click Here To Start पे क्लिक करें कुछ सेकंड प्रोसेस होने के बाद Mp3 आटोमेटिक ही डाउनलोड होकर आपके गैलरी में सेव हो जायेगा,

Direct Website Se Youtube Video Download Kare

यूट्यूब वीडियो को गैलरी में सेव या डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट इनके वेबसाइट 9xbuddy.in, Savefrom.net, y2mate.com और Vidswatch.com पर भी जा सकते है,

स्टेप 1. सबसे पहले यूट्यूब वीडियो लिंक को कॉपी कर ले,

स्टेप 2. 9xbuddy.in, Savefrom.net, y2mate.com और Vidswatch.com में किसी भी वेबसाइट को खोले,

स्टेप 3. सर्च बार खुल जायेगा वहा यूट्यूब वीडियो के लिंक को पेस्ट करके सर्च करे,

स्टेप 4. डाउनलोड का विकल्प आ जायेगा, डाउनलोड करके सीधे अपने गैलरी या फ़ोन के स्टोरेज में सेव कर सकते है,

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए Youtube Se Mp3 Song Kaise Download Kare और Youtube Se Video Kaise Download Kare पढ़ कर आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तीनो तरीको के बारे में समझ आ गया होगा,

अगर अभी में मेरे द्वारा बताये गए तरीको से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछे जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा और इसी तरह की ट्रिक्स और तकनिकी दुनिया के समाचार को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now