Bars app क्या हैं? और bars app के विशेषताएँ जाने।

हैल्लो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है आज के इस दौर में शार्ट वीडियो का कितना चलन में है लगभग सभी हर तीसरा वयक्ति आज के समय में मनोरंजन के लिए शॉर्ट वीडियो देखना और बनाना भी पसंद करता है, क्युकी यह कुछ सेकंड का होने कारण लोगो का बहोत ही जल्द मनोरंजन कर देता है,

सबसे पॉपुलर शार्ट वीडियो एप्प TikTok का भारत में प्रतिबन्ध लगने के बाद मानो शार्ट वीडियो एप्प्स की एक लड़ी सी लग गयी हो आये दिन नए नए शार्ट वीडियो लॉंच हो रहे है इसी बिच फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी ने भी अपना शार्ट वीडियो एप्प Bars App लॉन्च कर दिया है, आज हम इसी एप्प Bars app क्या हैं? और bars app के विशेषताएँ जानेंगे।

Bars app kya hai in Hindi (Bars app क्या हैं)?

Bars App फेसबुक का ही एक शार्ट वीडियो बनाने वाला एप्प है जिसकी मदद से कोई भी शार्ट वीडियो बना सकता है हलाकि Bars App बाकियो के सभी शार्ट वीडियो एप्प्स से थोड़ा अलग है इस एप्प को खासकर रैपर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है,

आज कल अधिकतर लोग आज के समय के म्यूजिक रैप सॉन्ग सुन्ना काफी पसंद कर रहे है और बनाना भी लेकिन कुछ कारण वस जैसे रैप म्यूजिक का उत्पादन (Production) करने वाले उपकरण इन चीज़ो की कमी होने के वजह से रैपर्स ठीक से रैप म्यूजिक को बना नहीं पाते,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन फेसबुक के इस Bars App द्वारा सभी रैपर्स बड़ी आसानी से बेहतरीन रैप म्यूजिक रिकॉर्ड करके शार्ट वीडियो शेयर कर पाएंगे, और सभी लोगो तक Bars App की मदद से अपने टैलेंट को दिखा पाएंगे।

Bars app के विशेषताएँ (Bars app features in Hindi)

1. Bars App में 60 सेकंड के शार्ट वीडियो बना और शेयर कर पाएंगे,

2. Bars के शार्ट रैप वीडियो में भी ओर एप्प की तरह वीडियो को लाइक, कमेंट और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर पाएंगे,

3. NPE टीम का कहना है इस एप्प में रैप शार्ट बनाने के लिए किसी रैप अनुभव की जरुरत नहीं होगी, कोई भी आसानी से अपने रैप म्यूजिक और वीडियो को आसानी से बना पाएंगे,

4. बार्स एप्प की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें वर्ड्स (Lyrics) को प्रोफेशनल तरीके के रैप में बदलने (Transform) करने के लिए Pre-recorded बीट्स दिए जाएँगे,

5. बार्स एप्प में रैपिंग करते हुए फ्लो को बरक़रार रखने के लिए यह एप्प अपने Rhyming डिक्शनरी से Rhyme  का सुझाव भी देगा,

6. इसके अलावा Facebook के Bars App में भी Challenge Mode देखने को मिलेगा जिसमे ऑटोमैटिक तरीके से सुझाव किये गए वर्ड्स से रैप क्रिएट कर एक साथ फ्री-स्टाइल कर सकेंगे (जैसे TikTok App में देखने को मिल चुका है),

7. जब अंत में आपका रैप लिरिक्स और फ्लो पूरी तरह से तैयार हो जाता तब आपको अपने Bars App में ही अपने कंटेंट को और भी बेहतरीन बनाने के लिए कुछ खास विकल्प ऑडियो और विसुअल फ़िल्टर मिल जाते है और,

8. वीडियोस में Vocal Output को बदलने के लिए क्लीन, ऑटो ट्यून , इमेजनरी फ्रेंडस और AM Radio जैसे विकल्प देखने को मिल जाते है,

यह भी पढ़े

Bars App का इतिहास

Bars app क्या हैं? और bars app के विशेषताएँ तो जान लिया अब हम थोड़े Bars एप्प के बारे में भी जान लेते है जैसे की बार्स एप्प को कब लॉन्च किया गया और किसके द्वारा लॉच किया गया है,

हमने आपको पहले भी बताया था यह एक फेसबुक द्वारा लॉन्च किया गया एप्प है जिसे फेसबुक की R & D टीम NPE (New Product Experimentation) द्वारा खास तौर पे रैपर्स के लिए बनाया गया है, और Bars App को 2021 में फरवरी के आखरी हफ्तों में टेस्टिंग के लिए कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव किया गया है,

Bars App डाउनलोड कैसे करें?

फ़िलहाल फेसबुक द्वारा इस एप्प को सभी उपभोगकर्ताओं के लिए लॉन्च नहीं किया गया है जिस कारण भारत देश में अभी इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, हलाकि अगर आप US Country में रहते है तब बार्स एप्प को App Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है,

जी हां Bars App को अभी सिर्फ IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च किया गया है जिसे केवल iphone यूजर ही इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन आने वाले समय में एंड्राइड यूजर भी इस एप्प का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे और जल्द ही फेसबुक अपने इस Bars App को भारत के साथ कई अन्य देशो में भी लॉन्च करेगा।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा बातये गए Bars app क्या हैं? और bars app के विशेषताएँ जान कर फेसबुक के इस नए एप्प के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी जैसे जैसे यह एप्प एंड्राइड यूजर और भारत में लॉन्च होता है हम इसके अन्य फीचर्स और इस्तेमाल करने के तरीके को इसी लेख के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे,

अगर अभी भी Bars App से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now