Sandesh App क्या है? और सन्देश एप्प के फीचर्स |

आज के समय में हम सभी WhatsApp, Signal, Telegram जैसे messaging apps का इस्तेमाल तो किया ही करते है लेकिन यह सभी एप्प्स भारत देश के बहार के होने कारण इन सभी एप्प्स पे भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्युकी भारत सरकार ने अपना खुद का messaging app लॉन्च कर दिया है,

जिसका इस्तेमाल करके भी वहस्टाप्प, टेलीग्राम, जैसे मैसेज किये जा सकते है और बाहर के विदेशी एप्प्स पे निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, तो चलिए जानते है Sandesh App क्या है ? और सन्देश एप्प के फीचर्स क्या क्या है।

Sandesh App क्या है?

Sandesh app kya hai? यह एक messaging एप्प है जिसके मदद से एक दूसरे को मैसेज कर सकते है लेकिन यह Sandesh app बाकि सभी messaging app से जरा हटके है ऐसा इसलिए क्युकी यह एक भारतीय एप्प है जिसका विदेशी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है जिसके कारण Sandesh app द्वारा भेजे गए सारे messages और डाटा भारत में ही संग्रहित होंगे,

हालही में सन्देश एप्प काफी चर्चे में है इसका सबसे बड़ा कारण व्हाट्सप्प की नयी प्राइवेसी पॉलिसी भी है जिसमे व्हाट्सप्प द्वारा फेसबुक के साथ डाटा शेयर करने की बात कही गयी थी जिसे पढ़ कर काफी लोग नाराज़ होकर WhatsApp के Alternative एप्प्स की तलाश करने लगे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उसके ठीक कुछ हफ्तों बाद केंद्र सरकार द्वारा Sandesh app लॉन्च किया जाता है जिसमे यूजर को डाटा लीक की कोई भी चिंता नहीं रहेगी क्युकी सारा डाटा भारत में ही संग्रहीत होगा।

सन्देश एप्प के फीचर्स

Sandesh app क्या है यह तो जान लिया अब इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जान लेते है,

  • सन्देश एप्प बिलकुल फ्री है जिसे आप डाउनलोड करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है,
  • इसका इंटरफ़ेस (User Interface) बहुत ही आसान होने के कारण कोई भी सन्देश एप्प को बिना किसी परेशानी के चला सकता है,
  • इस एप्प के मदद से भी ग्रुप और ब्रॉडकास्ट बनाया जा सकता है,
  • सन्देश एप्प में कॉल और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिल जाती है,
  • भेजे गए किसी भी मैसेज को कॉपी, फॉरवर्ड, पिन, रिप्लाई और डिलीट कर सकते है,
  • सन्देश एप्प का एक खास फीचर जो अभी तक व्हाट्सप्प में भी देखने को नहीं मिला था, इस फीचर के इस्तेमाल से किसी भी टेक्स्ट (TEXT) का कलर बदल सकते है,
  • किसी भी टेक्स्ट (TEXT) को एक ही क्लिक में बोल्ड, इटैलिक, या अंडरलाइन में बदल सकते है,
  • सन्देश एप्प में आपको Emoji देखने को नहीं मिलता उसके जगह Gimoji देखने को मिलता है जो की इमोजी से काफी अलग है,
  • चैट को बैकअप करने का मौका मिल जाता है,
  • और एक खास फीचर जिसमे भेजे जा रहे मैसेज में Tags का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Confidential, Priority और Auto delete,
  • व्हाट्सप्प के तरह ही फोटोज, ऑडियो, कांटेक्ट और किसी भी Document फाइल को भेज सकते है,
  • और भी तरह तरह के फीचर्स मिल जाते है जैसे नोटिफिकेशन को Mute करना ऑटो डाउनलोड, किसी भी चैट को Make favorite कर सकते है इत्यादि,
  • Sandesh app में auto delete का एक टैग मिल जाता है जिसके द्वारा कोई भी मैसेज जिसमे ऑटो डिलीट का टैग लगा हो वह मैसेज यूजर के पड़ने के तुरंत बाद ही automatic delete हो जाया करता है।

Sandesh App क्या है

Sandesh app WhatsApp से कितना बेहतर है?

Sandesh Messaging App को WhatsApp के साथ अभी तुलना करना सही नहीं होगा क्युकी व्हाट्सप्प को लांच हुए लगभग 10 साल हो गए है और सन्देश एप्प को आये हुए बस एक हफ्ते हुए है लेकिन फिर भी हम सन्देश एप्प के कुछ जरुरी कमियों की बात करेंगे जो व्हाट्सप्प में मिल जाता है और सन्देश एप्प में नहीं,

  • सन्देश एप्प की सबसे बड़ी खामी यह है की इसमें आप Document फाइल तो भेज सकते है लेकिन किसी भी एप्प्स, गाने को नहीं भेज सकते,
  • इस एप्प में कोई भी इमोजी का सपोर्ट नहीं दिया गया है, बल्कि Gimoji दिया गया है जो की कुछ खास नहीं है,

आशा करते है आने वाले समय में Sandesh app और भी ज्यादा Improved और यह सभी जरूरी फीचर देखने को मिल जाये।

यह भी पढ़े

Sandesh app कैसे डाउनलोड करे?

यह एप्प दोनों ही Android और IOS Operating system में देखने को मिल जाता है अगर आप IOS यूजर है तब सन्देश एप्प को आसानी से एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन अगर आप Android यूजर है,

तो आपको इसके official वेबसाइट https://www.gims.gov.in/dash/dlink  पर जाकर डाउनलोड करना होगा क्युकी सन्देश एप्प अभी तक गूगल के प्ले स्टोर में officially लांच नहीं किया गया है जल्द ही इस एप्प की प्ले स्टोर में आने की उम्मीद है, अगर आप कोई सरकारी कर्मचारी है तो सन्देश एप्प को आप वेब वर्शन में भी इस्तेमाल कर सकते है।
Sandesh app में account कैसे बनाये? (How to sign up for Sandesh app in Hindi)

Step 1 > Sandesh app download करने के बाद sign up करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को सबमिट करना होगा, अगर चाहे तो ईमेल आईडी से भी लॉगिन कर सकते है लेकिन Government ईमेल आईडी होना चाहिए,

Step 2 > मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद उस नंबर पर 6 अंको का OTP आयेगा जिसे Verify करना होगा,

Step 3 > अब आपको अपना नाम, लिंग, और प्रोफाइल फोटो सबमिट करना होगा,

Step 4 > इसके बाद आपसे लोकेशन का Permission माँगा जायेगा जिसे बड़ी आसानी से स्किप भी कर सकते है,

Step 5 > आखरी स्टेप आपको अपना Contacts Syncing करना होगा तभी किसी दूसरे Sandesh यूजर से चैट मैसेज कर पाएंगे।

Sandesh app realease date?

Sandesh app के रिलीज़ डेट की बात करे तो इसे भारत सरकार National informatics center द्वारा Develop किया गया है जिसे राष्ट्रीय सुचना विज्ञानं केंद्र भी कहा जाता है और उन्ही के द्वारा फ़रवरी 2021 में सभी यूजर के लिए लॉन्च कर दिया है जिसका नाम IOS यूजर के लिए Sandesh और एंड्राइड यूजर के लिए GIMS है।

निष्कर्ष

आशा करते है हमारे द्वारा लिखे गए लेख Sandesh App क्या है ? और सन्देश एप्प के फीचर्स पढ़ कर Sandesh app के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर अभी भी कोई सन्देश एप्प से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट या कोई शंका हो तो हमें कमैंट्स करके बताये, आपका धन्यवाद्।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now