आज भारत में हम सभी 5G नेटवर्क का बेशब्री से इंतजार कर रहे, 5G की चर्चा तो बीते कुछ वर्षो से हो रही है लेकिन अभी तक भारत ने 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं हुआ है लोगो के मन में अब सवाल आने लगा है की आखिर ये 5G Kya Hai? और 5G नेटवर्क इंडिया में कब आएगा (5G in India)? इन सभी सवालों का जवाब आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगा।
* Low Latency होने के कारण 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क से काफी गुना तेज काम करता है,
*5G के माधयम से ही Self Driving Car आपस में अच्छे से Communicat कर पाएंगे और रोड Accident भी कम होंगे,
* Low Latency वाले 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के सहारे ही डॉक्टर Remote Surgery भी कर पाएंगे इसमें Doctors एक जगह बैठ कर दूसरे जगह बैठे मरीज का आसानी से Surgery कर सकेँगे,
जैसा की हम सभी जानते है प्रकृति का नियम परिवर्तन है, मतलब की हमारे आस पास की सभी चीज़े समय के साथ बदलती रहती है जैसे आप किसी भी टेक्नोलॉजी को देख सकते है चाहे वो Mobile Phone हो या AutoMobile आज सभी चीज़े Advance और Automatic हो गयी है हम सोच भी नहीं सकते थे की आज हम एक जगह से दुनिआ के दूसरे कोने पे रह रहे लोगो से Video Call के द्वारा बात कर पाएंगे,
और आज हम Driver Less Car की बात कर रहे है जो की आज की आधुनिक Technology है इस टेक्नोलॉजी के द्वारा हम बिना किसी Driver के ही लम्बे सफर तय कर पाएंगे लेकिन इन सभी टेक्नोलॉजी को और ज्यादा Advance बनाने के लिए हमें तेज नेटवर्क की आवश्यकता होती है जो की इस कमी को पूरा करने के लिए 5G नेटवर्क आ गया है,
लगभग सभी तकनिकी छेत्र किसी न किसी नेटवर्क से जुड़े हुए है, नेटवर्क जितना अच्छा और Low Latency का होगा तकनिकी भी उतने अच्छे से काम करेगी, आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको 5G Network के Advantage And Disadvantage भी बताएंगे,
5G Kya Hai (What Is 5G In Hindi)?
5G Network को जानने से पहले आपको Network के बारे में जानना होगा, वैसे तो Network के बहोत से प्रकार होते है लेकिन सबका एक ही काम होता है आपस में Connected रहना, 5G Network Mobile नेटवर्क पर काम करता है जो की Mobile Network का पांचवा Generation है, अभी भारत में सभी चौथे जनरेशन का 4G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे है और उससे भी पहले 3G, 2G, 1G का इस्तेमाल किया जाता था जो की बहोत ही Slow नेटवर्क था,
5G Network को 4G नेटवर्क का ही Upgrade Version बोल सकते है ये भी लगभग उसी Principal पर काम करता है लेकिन कई मामलो में 5G नेटवर्क अच्छा है चाहे Speed हो या latency, 5G नेटवर्क की स्पीड 4G Network के मुकाबले 100 गुना तेज होगी ऐसा कहा जा रहा है, जहा 3G नेटवर्क में 2 घंटे की HD Movie को Download करने में पूरा दिन लग जाया करता था और 4G नेटवर्क पर 7 से 8 Minute लग जाते थे लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की 5G नेटवर्क द्वारा वही 2 घंटे की HD Movie को Download करने में सिर्फ 3.5 सेकंड लगेंगे जो बहोत ही तेज है,
5G Network काम कैसे करता है (How Does 5G Network Work)?
आप सभी के मन में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा की 5G टेक्नोलॉजी काम कैसे करता होगा (How Does 5G Technology Work) ये कितना अलग है 4G टेक्नोलॉजी से, कुछ सालो पहले जब सिर्फ 3G Network हुआ करते थे और उसके बाद जब 4G नेटवर्क पे Upgrade किया गया तो Telecom Operator को बस मोबाइल Tower में कुछ अपग्रेड करने पड़े लेकिन 5G टेक्नोलॉजी में Upgrade करना उतना आसान नहीं है,
5G Technology में अपग्रेड करना काफी जटिल और महंगा होने के कारण 5G Technology को आने में इतना समय लग रहा है इसके लिए Telecom Operator को नया Setup लगाना पड़ेगा क्युकि पहले जो 3G और 4G स्पेक्ट्रम या वेव हुआ करते थे वो 3kHz से 6GHz पर चलते थे जिसकी Range 30KM तक हुआ करती है,
जबकि 5G टेक्नोलॉजी 30GHz से 300GHz पे चलेगा और इसकी रेंज सिर्फ 300 Meter है जो की काफी कम होने के कारण हर 300M की दुरी में एक Mini Base Station लगाना होगा, 5G टेक्नोलॉजी इतनी जटिल होने के कारण इसे और भी आसान और वेव की कम रेंज को ठीक करने के लिए नयी नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है उनके नाम कुछ इस प्रकार है,
1. Millimeter Waves
2. Small Cell
3. Massive MIMO
4. Beamforming
5. Full Duplex
यह भी पढ़े
- Top 10 Best secure and trusted UPI payment apps in 2021 [ Hindi ]
- Top Indian game developer companies in India and games 2021!
- Top 5 Best Whatsapp Alternative Apps 2021 | Hindi |
5G Ke Fayde (Advantages Of 5G Network)
* 5G Network में Latency 1 Milliseconds का होता है जबकि 4G नेटवर्क में Latency 45 Milliseconds का होता है,
* Low Latency होने के कारण 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क से काफी गुना तेज काम करता है,
* 5G का बड़ा फायदा कृषि छेत्र में भी होगा 5G तकनिकी के आने से Agricultural Ecosystem Digitized हो जाएगा,
*5G के माधयम से ही Self Driving Car आपस में अच्छे से Communicat कर पाएंगे और रोड Accident भी कम होंगे,
* Low Latency वाले 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के सहारे ही डॉक्टर Remote Surgery भी कर पाएंगे इसमें Doctors एक जगह बैठ कर दूसरे जगह बैठे मरीज का आसानी से Surgery कर सकेँगे,
* 5G Technology के आने से नेटवर्क Capacity और भी बढ़ जाएगी यानि की अभी 4G नेटवर्क में नेटवर्क कम होने पर ठीक से बात नहीं हो पाती है लेकिन 5G में ऐसा नहीं होगा,
* घरो के सभी Smart Gadgets आपस में एक दूसरे से Communicate कर पाएंगे और Automatic ही सारे काम खुद ब खुद कर लेंगे।
5G ke Nuksan (Disadvantages of 5G Network)
5G Network के फायदे इतने सारे है की हम इसके नुकसान को नज़र अंदाज़ कर सकते है और 5G नेटवर्क के कोई नुकसान नहीं है बस कुछ Drawback है, कुछ लोगो का मानना है 5G नेटवर्क से निकलने वाली 300GHz की Frequency इंसानी शरीर को नुकसान पंहुचा सकती है लेकिन IARC (INTERNATIONAL AGENCY FOR RESEARCH ON CANCER) द्वारा कहा गया है ये Frequency इतने भी प्रभवशाली नहीं है की नुकसान पंहुचा पाए,
* 5G नेटवर्क की वेव 300GHz तक होने के कारण हर 300m की दुरी में एक Mini Basestation बनाना पड़ेगा जिसमे टेलीकॉम ऑपरेटर को छोटे छोटे गांव तक 5G नेटवर्क लाने में बहोत समय लग सकता है,
* कहा जा रहा यह 5G टेक्नोलॉजी बहुत ही महंगी होगी जिस कारण से हमें भी 5G Network का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ेगा,
5G Network भारत में कब आएगा (5G In India Launch Date In Hindi)?
भारत में अब तक लगभग 20 से भी ज्यादा 5G Enable Mobile फ़ोन्स लांच हो चुके है, और अब सस्ते बजट में भी 5G फ़ोन लॉच होना सुरु हो गए है लेकिन 5G नेटवर्क अभी तक भारत में आया नहीं आखिर इतना समय क्यों लग रहा हमारे टेलीकॉम ऑपरेटर को ये सवाल हम सभी के मन में है,
जैसे की हमने आपको पहले भी बताया था की 5G टेक्नोलॉजी को आने में इतना समय क्यों लग रहा है,जुलाई में हुए AGM में Reliance Jio द्वारा बताया गया था की वो 5G Technology पर काम कर रही है और स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही भारत में 5G की टेस्टिंग सुरु कर दी जाएगी,
पिछले कुछ दिनों पहले Indian Mobile Congress की एक मीटिंग हुए थी जिसमे Reliance Jio के मालिक मुकेश अम्बानी जी द्वारा कहा गया की 5G नेटवर्क हमारे द्वारा सबसे पहले भारत में 2021 के सेकंड हाफ में देखने को मिलेगा यानि की जुलाई या अगस्त माह में,
5G Technology को भारत में लांच करने के लिए Reliance Jio कंपनी ने Qualcomm और Sumsung जैसी बड़ी कंपनी से पार्टनरशिप किया है और हालही में Qualcomm के साथ मिलकर Reliance Jio ने अपने 5G नेटवर्क की स्पीड 1Gbps प्राप्त की जो की काफी अच्छी बात है।
कुछ नज़र उन देशो पे जहाँ 5G नेटवर्क मौजूद है।
भारत देश में भी 5G नेटवर्क जल्द ही आ जायेंगे लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है पुरे भारत में 5G नेटवर्क को फ़ैलाने में लगभग 5 वर्षो का समय लग जायेगा, जैसा की आज 4G के साथ है आज तक 4G को छोटे शहरो में लाने के लिए काम किये जा रहे है,
आज कुछ देशो में अभी से ही 5G Technology अपनी दस्तक दे चुकी है जिनका मज़ा और उपयोग USA, US, Switzerland, UAE, South Koria, Australia, Itly, Spain, और UK जैसे देश कर पा रहे है US की बात करे तो कुछ रिसर्च ये बताते है की वहा कि 5G स्पीड 1.7Gbps तक रिकॉर्ड की गयी है जो की काफी तेज है क्युकी यहाँ की 5G Technology में Millimeter Wave का इस्तेमाल किया जा रहा है,
बात करे South Koria देश की तो यहाँ 5G टेक्नोलॉजी के लिए सब-6GHz और मिलीमीटर वेव चालू न होने पर यहाँ अभी 1Gbps की स्पीड मिलती है जबकि ऑस्ट्रेलिया की 5G स्पीड 790Mbps है।
आशा करते है हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट 5G kya hai? और 5G नेटवर्क इंडिया में कब आएगा (5G In India)? | Hindi | आपको पसंद आया होगा और कुछ ज्ञान प्राप्त हुआ होगा, अभी भी आपके मन में 5G से सम्बंधित कोई संदेह हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है आपका धन्यवाद।
If you have any doubt, please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon