Top 6 gaming smartphones under 15k in india
6 ऐसे smartphone जो gaming के लिए है बेहत दमदार, आज के इस दौर में सभी बच्चे हो या जवान सभी gaming करना पसंद करते है,आज कल लोग powerful दमदार स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है जिसमें वो गेम खेल सके बिना किसी दिक्कत के, pubg ने पूरे smartphone industry's को बदल दिया है आज gaming smartphone हमें बेहत कम कीमतों में अच्छे features के साथ देखने को मिल जाते है।
![]() |
powerful gaming smartphones |
गेम्स :-
आप सभी pubg (player unkonws battle ground) game को जानते ही होंगे, सारी दुनियां में battle royale games बेहत पसंद और खेला जाता है,ये सारे गेम्स मोबाईल में भी आज बेहत धूम मचा रहे है, pubg गेम सारी गेमो में lead करता है कई लोगो के लिए ये गेम income का बेहत अच्छा जरिया हैं, कई battle royale games जैसे cod, fortnite, etc games को बहोत आसानी से मोबाईल में खेला जा सकता है, आज हम आप सभी के लिए 15000₹ के कीमत में 6 सबसे बेहतरीन और powerful smartphone ले कर आए है जिसमें आप बिना किसी परेशानी के gaming कर सकते है।
गेमिंग स्मार्टफोन्स:-
(1) Realme 6
realme 6 स्मार्टफ़ोन हमें (Realme) ब्रांड की तरफ से देखने को मिल जाता है जिसमें हमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, रैम हमें lpddr 4x के साथ ufs 2.1 का सपोर्ट मिलता है realme 6 हमें नए helio G90T के साथ मिल जाता है helio G90T हमें 12 nm पे based मिलता है जो बेहत पॉवरफुल processor है आप इसे लगभग 730G से थोड़ा कम पॉवरफुल processor समक्ष सकते है बस ये स्मार्टफोन थोड़ा heat होता है।
Specifications:-
Camera - (64+8+2+2)MP । front camera 16MP
Display - 6.5 inch । F HD+ । 90Hz ultra smooth
Battery - 4300mAh । 30W flash charge
Processor- Helio G90T । 12nm
Price - 13999₹(4/64)GB
Gpu - Mali-G76 MC4.
(2) Redmi note 9 pro
Redmi note 9 pro भी हमें Realme 6 जैसा ही देखने को मिल जाता है दोनों में हमें lpddr 4x रैम के साथ ufs 2.1 का सपोर्ट मिलता है redmi note 9 pro मे हमे 720G processor देखने को मिल जाता है जो की 8 nm के technology पे based है, जिसमें आपको इंडिया के नेविक gps का सपोर्ट मिल जाएगा, और 720G processor मे आपको G90T से कम heating देखने को मिलेगा,यह प्रोसेसर बेहत battery efficient processor है।
Specifications:-
Camera - (48+8+5+2)MP । Front camera 16MP
Display - 6.67 inch । F HD+
Battery - 5020 mAh । 18W fast charging
Processor- Snapdragon 720G । 8nm
Price - 13999₹(4/64)GB
Gpu - adreno 618.
Price - 13999₹(4/64)GB
Gpu - adreno 618.
यह भी पड़े :- 9 BEST EARPHONES FOR GAMING UNDER 1000RS IN HINDI 2020
(3) vivo u20
Vivo u20 हालांकि हमें 28 नवम्बर 2019 को देखने को मिला था, लेकिन ये smartphone आज भी गेमिंग स्मार्टफोन्स में अपना योगदान बनाए हुए है vivo u20 मे हमें Qualcomm Snapdragon 675soc processor मिलता है जो कि decent processor है.
Specifications:-
Camera - (16+8+2)MP । Front camera 16MP
Display - 6.53 inch । F HD+
Battery - 5000mAh । 18W fast charging
Processor- Snapdragon 675 । 11nm
Price - 12999₹(4/64)GB
Gpu - adreno 612
(4) Realme narzo 10
Realme narzo 10 हालही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है इसमें हमें 4GB रैम और 128GB की बड़ी स्टोरेज के साथ lpddr 4x वाले रैम और eMMC 5.1 वाला स्टोरेज मिल जाता हैं यह स्मार्टफोन mediatek helio G80 से powered है इस mediatek G80 processor के साथ आने वाला ये पहला स्मार्टफोन है।
Specifications:-
Camera - (48+8+2+2)MP । Front camera 16MP
Display - 6.5 inch । Only HD+
Battery - 5000mAh
Processor - mediatek Helio G80 । 12nm
Price - 11999₹(4/128)GB
Gpu - Mali G52 MC2
Display - 6.5 inch । Only HD+
Battery - 5000mAh
Processor - mediatek Helio G80 । 12nm
Price - 11999₹(4/128)GB
Gpu - Mali G52 MC2
(5) Redmi note 7 pro
यह smartphone पिछ्ले साल 13 मार्च 2019 में लॉन्च हुआ था, लेकिन इसका processor आज भी capable है इन गेम्स को प्ले करने के लिए, redmi note 7 pro अपने decent processing power के लिऐ जाना जाता है इस फोन में हमें Qualcomm की तरफ से आने वाला Snapdragon 675 processor देखने को मिल जाता है यह processor 11nm technology पे based है।
Specifications:-
Camera - (48+5)MP । Front camera 13MP
Display - 6.3 inch । F HD+
Battery - 4000mAh । Quick charge 4+
Processor - Snapdragon 675 । 11nm
Price - 10999₹(4/64)GB
Gpu - adreno 612
(6) samsung galaxy M21
Samsung galaxy m21 उन सभी के लिए है जो सैमसंग के फोन चलना पसंद करते हैं सैमसंग के इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी और fhd+ s-amoled display देखने को मिलता है जो इस price मे कोई ओर कंपनी नहीं देती, हालाकि m21 में आपको samsung की ओर से आने वाली EXYNOS 9611 processor मिलेगा, जो आपको गेम प्ले करने में डिसेंट performance देगा।
Specifications:-
Camera - (48+8+5)MP । Front camera 20MP
Display - 6.4 inch । Super Amoled
Battery - 6000mAh । 18W charging
Processor- EXYNOS 9611 । 11nm
Price - 12699₹(4/64)GB
Gpu - Mali G72 ।
इस तरह कि और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।
आपका धन्यवाद्!!
If you have any doubt, please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon